2 सिंगापुर और 3 नेपाल के यात्री आए पटना, सभी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

बिहार 2 सिंगापुर और 3 नेपाल के यात्री आए पटना, सभी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-10 05:30 GMT
2 सिंगापुर और 3 नेपाल के यात्री आए पटना, सभी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
  • राज्य में बीते 24 घंटे में 17 नए मामले सामने आए

डिजिटल डेस्क, पटना। पटना में विदेश से लौटे 5 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी। पटना के सिविल सर्जन कार्यालय के अधिकारी ने कहा कि यात्रियों में से 2 सिंगापुर से आए थे, जबकि बाकी 3 नेपाल से आए थे।

उन्होंने कहा, 5 लोग कुछ दिन पहले पटना हवाई अड्डे पर पहुंचे और उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ। उनकी रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई। हमने मरीजों के सैंपल लिए और जीनोम सीक्वेंसिग के लिए आईजीआईएमएस भेजे हैं। बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 17 नए मामले सामने आए, जिनमें से 14 पटना जिले में पाए गए।

नालंदा, बेगूसराय और गया जिलों में एक-एक मामला सामने आया। इसके साथ ही बिहार में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 49 तक पहुंच गई हैं।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News