पर्यटकों पर धारदार हथियारों से हमला, पुलिस ने भी नहीं दिया साथ 

गोवा हुआ अनसेफ पर्यटकों पर धारदार हथियारों से हमला, पुलिस ने भी नहीं दिया साथ 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-13 14:15 GMT
पर्यटकों पर धारदार हथियारों से हमला, पुलिस ने भी नहीं दिया साथ 
हाईलाइट
  • सीएम ने सख्त कार्रवाई के निर्देश

डिजिटल डेस्क, पणजी। गोवा हमेशा से देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। लोग अपने व्यस्त जीवन से समय निकाल कर अक्सर गोवा छुट्टियां मनाने और रिलैक्स करने जाते है। लेकिन बीते दिनो कुछ ऐसी घटनाएं घटित हुई हैं, जो शायद लोगो का गोवा को लेकर विचार बदल दे। गोवा के एक होटल से ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक विवाद के बाद कुछ लोगों ने एक परिवार पर चाकू-तलवारों से हमला कर दिया गया। 

पीड़ित जतिन शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें अंजुना में उनके होटल के सामने कुछ लोगो ने उन पर चाकू-तलवारों से हमला कर दिया। दरअसल, मामला तब शुरू हुआ जब पीड़ित के द्वारा होटल स्टाफ की शिकायत की गई। उसके बाद होटल मैनेजर ने स्टाफ को डांट दिया। लेकिन कुछ समय बाद जैसे ही जतिन अपने परिवार के साथ होटल के बाहर निकला कुछ लोगो ने उन पर हमला कर दिया। वीडियो में देखा गया कि हमले के दौरान एक महिला आस-पास के लोगों से मदद मांगती नजर आ रही है। लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा शर्मसार करने वाली बात यह रही कि पुलिस ने भी इनका साथ नहीं दिया। जब पुलिस को मामला बताया गया तो उन्होंने अपराधियों का साथ देते हुए धारा 324 के तहत मामला दर्ज किया जिसमें उन्हें तुरंत जमानत मिल जाती है। 

लेकिन जैसे ही ये मामला उत्तरी गोवा के एसपी निधिन विलसन को पता चली, उन्होंने तुरंत आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों के नाम रॉयस्टन डायस, नायरोन डायस और काशीनाथ अगरवाडेकर बताया गया है। पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना को लेकर जनता के बीच भी आक्रोश है और सोशल मीडिया पर लोगों की मांग है कि आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। 

सीएम ने सख्त कार्रवाई के निर्देश 

सीएम ने ट्वीट कर पुलिस को सख्त कार्रवाई देने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अंजुना में आज की हिंसक घटना चौंकाने वाली और असहनीय है। मैंने पुलिस को अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। ऐसे असामाजिक तत्व राज्य में लोगों की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा हैं, और उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।

Tags:    

Similar News