जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, जैश का एक आतंकी ढेर, दो फरार

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, जैश का एक आतंकी ढेर, दो फरार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-25 03:54 GMT
हाईलाइट
  • पुलवामा में सेना ने तीन आतंकियों को घेरा
  • सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षाबलों और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया। जबकि दो आतंकवादियों के मौके से फरार होने की खबर है। मारे गए आतंकवादी की पहचान अबु सैफुल्ला उर्फ अबु कासिम के रूप में हुई थी, जो लगभग एक साल से सक्रिय था और जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी कारी यासिर का सहयोगी था।

                    

बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर कारी यासिर ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी में आम लोगों की हत्याओं को अंजाम दिया था। इस आतंकी पर त्राल गुज्जरों की हत्या का आरोप है। वहीं दूसरे आतंकी की पहचान बुरहान शेख नाम से हुई है। ये एक फिदायीन बताया जा रहा है। वहीं तीसरे आतंकी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। बता दें कि गणतंत्र दिवस की वजह से घाटी में पहले से ही सुरक्षा चाक चौबंद है। आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिलते ही सेना त्राल पहुंच गई और आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया।

 

 

Tags:    

Similar News