Vaccine Dry Run: देश के 736 जिलों में आज कोरोना वैक्सीन का एक साथ ड्राई रन
Vaccine Dry Run: देश के 736 जिलों में आज कोरोना वैक्सीन का एक साथ ड्राई रन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू होने से पहले आज देश के 736 जिलों में ड्राई रन किया जाएगा। इससे पहले 28 और 29 दिसंबर को 4 राज्यों में दो दिन के लिए ड्राई रन किया गया था। इसके बाद 2 जनवरी को सभी राज्यों में ड्राई रन हुआ और अब 33 राज्यों (हरियाणा, हिमाचल और अरुणाचल को छोड़कर) और केंद्रशासित प्रदेशों में वैक्सीन का फिर से ड्राई रन शुरू हो रहा है। ड्राई रन वैक्सीनेशन शुरू होने से पहले एक रिहर्सल की तरह है। इसमें वैक्सीन नहीं दी जाती है। सिर्फ लोगों का डेटा लिया जाता है। उसे को-विन एप पर अपलोड किया जाएगा। माइक्रो प्लानिंग, सेशन साइट मैनेटमेंट और ऑनलाइन डेटा सिक्योर करने जैसी कई चीजों का टेस्ट हो रहा है।
बता दें कि 3 जनवरी को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की "कोविशील्ड" और भारत बायोटेक की "कोवैक्सीन" को इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी थी। ऐसे में जल्द ही वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने भी मंगलवार को कहा था कि देश में 10 दिनों में वैक्सीन लगनी शुरू हो सकती है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा था देश में 4 प्राथमिक वैक्सीन स्टोर मौजूद है। ये स्टोर करनाल, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में है। इसके बाद देश 37 वैक्सीन केंद्र हैं। यहां वैक्सीन स्टोर की जाएगी। फिर यहां से वैक्सीन को बल्क में जिला स्तर में भेजा जाएगा। जिला स्तर से इन वैक्सीन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फ्रीजर डब्बों में भेजा जाएगा। जहां पर इस वैक्सीन को अंतिम रूप से लोगों को लगाया जाएगा।