LoC: पाक की नापाक साजिश, आर्मी चीफ बोले- घुसपैठ की फिराक में 250 आतंकी

LoC: पाक की नापाक साजिश, आर्मी चीफ बोले- घुसपैठ की फिराक में 250 आतंकी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-03 17:48 GMT
LoC: पाक की नापाक साजिश, आर्मी चीफ बोले- घुसपैठ की फिराक में 250 आतंकी
हाईलाइट
  • 20 से 25 सक्रिय आतंकी लॉन्च पैड भारत स्थिति की निगरानी कर रहे हैं
  • पाकिस्तान ने बालाकोट में फिर से आतंकी कैंप सक्रिय हैं
  • सेना प्रमुख ने बताया कि करीब 250 आतंकी LoC के पार तैनात हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से तिलमिलाया पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार नापाक हरकतों को अंजाम दे रहा है। पाकिस्तान की तरफ से रोजाना सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है, जिसके आड़ में वह भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराना चाह रहा है। इसी बीच सेना के भारतीय सेना के नए चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने शुक्रवार को बताया कि "पाकिस्तान के करीब 250 आतंकवादी LoC के पार तैनात हैं और हर दिन भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास कर रहे हैं।"

चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने यह भी कहा कि "LoC के पार लगभग 20 से 25 सक्रिय आतंकी लॉन्च पैड हैं और भारत स्थिति की निगरानी कर रहा है।" उन्होंने बताया कि "पाकिस्तान ने बालाकोट में फिर से आतंकी कैंप सक्रिय कर दिए हैं।" 26 फरवरी, 2019 को बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में चीफ जनरल ने कहा कि "हमने निश्चित रूप से बहुत कुछ हासिल किया है। आतंकी शिविरों का विनाश हुआ था।"

फिर सक्रिय हुए आतंकी शिविर
चीफ जनरल ने कहा कि "LoC के पार फिर से आतंकी शिविर सक्रिय हो गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकी शिविरों व लॉन्च पैड के स्थान बदलते रहते हैं। ऐसी धारणा है कि आतंकी कैंप मदरसे या कुछ विशाल बुनियादी ढांचे के माध्यम से चलाए जाते हैं। छोटी झोपड़ियों से भी आतंकी शिविर संचालित किए जा रहे हैं। ये शिविर गांवों में घरों से भी चलाए जाते हैं।"

आतंकियों की घुसपैठ की फिराक में पाक
भारत द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान निरंतर भारत के खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है। बता दें कि पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार सीजफायर का उल्लंघन करना एक षड्यंत्र है। हालांकि पाकिस्तान के इस नापाक इरादे से भारतीय सेना भी बेहद अच्छे से वाकिफ है। दरअसल पिछले लंबे समय से पाकिस्तान सीमा पार से निरंतर गोलीबारी की आड़ में भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की फिराक में है, लेकिन भारतीय सेना उसकी इस कोशिश को कामयाब नहीं होने दे रही है।

इतना ही नहीं, पाकिस्तान को भारतीय सेना LoC के रास्ते से घुसपैठ नहीं करने दे रही है तो वह कभी ड्रोन के जरिए भारत पर नजर रख रहा है तो कभी समुद्री रास्ते से भारत के अंदर आने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि BSF ने गुजरात के कच्छ जिले के हरामी नाला और सरक्रीक क्षेत्र से 12 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को कुल 7 पाकिस्तानी बोट्स बरामद की थी। हालांकि सर्च ऑपरेशन के दौरान BSF को कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

Tags:    

Similar News