भारत में कोरोना के 3,993 नए मामले, 108 लोगों की मौत

कोरोना कहर भारत में कोरोना के 3,993 नए मामले, 108 लोगों की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-08 06:00 GMT
भारत में कोरोना के 3,993 नए मामले, 108 लोगों की मौत
हाईलाइट
  • भारत ने अब तक 77.43 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,993 नए मामले सामने आए और 108 लोगों की मौत हुई है। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह साझा की। इसी के साथ देश में मौतों की संख्या बढ़कर 5,15,210 हो गई है।

भारत में सोमवार को कोरोना के 4,362 मामले सामने आए और 66 लोगों की मौत हुई है, जबकि इससे एक दिन पहले रविवार को देश में कोरोना के 5,476 नए मामले सामने आए और 158 मौतें हुई।मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 49,948 हो गई है। देश में पॉजिटिविटी रेट 0.12 प्रतिशत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा, बीते 24 घंटे में 8,055 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,24,06,150 हो गई है। भारत की रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत है।देशभर में कुल 8,73,395 कोरोना टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 77.43 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए हैं।

इस बीच, पॉजिटिविटी रेट 0.68 प्रतिशत है जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 0.46 प्रतिशत है।देश में बीते 24 घंटे में 21.34 लाख से ज्यादा कोरोना की डोज दी गई, जिससे भारत का टीकाकरण कवरेज मंगलवार सुबह तक 179.13 करोड़ तक पहुंच गया है। यह 2,08,07,099 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार सुबह तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास 15.49 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज उपलब्ध हैं।

 

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News