भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,116 नए मामले, 47 मौतें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,116 नए मामले, 47 मौतें
Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-13 05:30 GMT
हाईलाइट
- भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3
- 116 नए मामले
- 47 मौतें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में भारत में 3,614 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं। वहीं, 47 लोगों की मौत हुई है। देश में अब कोविड से होने वाली मौतों की कुल संख्या अब 5,15,850 हो गई है।
मंत्रालय के अनुसार, इस बीच सक्रिय कोविड मामले घटकर 38,069 हो गए है जो देश के कुल संक्रमित मामलों का 0.09 प्रतिशत है।पिछले 24 घंटों में 5,559 मरीज कोविड से ठीक हुए हैं। वहीं, ठीक होने की कुल संख्या बढ़कर 4,24,37,072 हो गई है।
साथ ही, देश भर में कुल कोविड के 7,61,737 परीक्षण किए गए, जिससे कुल मामले 77.85 करोड़ हो गए।पिछले 24 घंटों में 20.31 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन डोज दी गई हैं, भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज रविवार सुबह तक 180.13 करोड़ तक पहुंच गया।
(आईएएनएस)