भारत में कोरोना के 2,927 नए मामले, 32 की मौत

कोरोना का कहर भारत में कोरोना के 2,927 नए मामले, 32 की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-27 07:30 GMT
भारत में कोरोना के 2,927 नए मामले, 32 की मौत
हाईलाइट
  • भारत में कोरोना के 2
  • 927 नए मामले
  • 32 की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,937 नए मामले सामने आए। इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 2,483 मामले दर्ज किए गए थे। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को दी।

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 32 मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 523,654 हो गई है।

देश के सक्रिय मामलों में भी गिरावट दर्ज की गई है। देश में पॉजिटिविटी रेट 0.04 प्रतिशत है।

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,252 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,25,567 हो गई है। भारत की रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है।

देश में एक दिन में 5,05,065 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 83.59 करोड़ हो गई है।

वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.59 प्रतिशत है, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 0.58 प्रतिशत है।

कोरोना टीकाकरण कवरेज बुधवार सुबह तक 188.19 करोड़ से ज्यादा हो गया, जो 2,31,48,146 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया।

टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद से 2.75 करोड़ से अधिक किशोरों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News