भारत में कोविड के 15,815 नए मामले दर्ज, 68 मौतें
कोरोना का कहर भारत में कोविड के 15,815 नए मामले दर्ज, 68 मौतें
- भारत में कोविड के 15
- 815 नए मामले दर्ज
- 68 मौतें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में शनिवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 15,815 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 68 संक्रमित लोगों की मौत हुई। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को दी।
60 संक्रमित लोगों की मौत के साथ देशभर में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,26,996 हो गया है।
इसी अवधि में 20,018 मरीज महामारी से ठीक भी हुए हैं, जिससे यह आंकड़ा बढ़कर 4,35,93,112 हो गया है। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.54 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
जहां डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर 4.36 प्रतिशत रह गया है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.79 प्रतिशत रहा।
साथ ही इसी अवधि में देशभर में कुल 3,62,802 कोविड टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 87.99 करोड़ से अधिक हो गई।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.