पंजाब में 12, हरियाणा में 14 नए कोविड मामले दर्ज
वापस आया कोरोना पंजाब में 12, हरियाणा में 14 नए कोविड मामले दर्ज
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब में सोमवार को बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आए, जबकि पड़ोसी राज्य हरियाणा में 14 मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
हरियाणा में नए मामलों में से 13 मामले गुरुग्राम में सामने आए। राज्य में कुल सक्रिय कोविड-19 मरीज 56 हैं।
महामारी की शुरूआत के बाद से, हरियाणा में 19 मार्च तक 10,714 मरीजों की मौत हुई। वहीं 10,56,868 लोगों का टेस्ट किया गया।
19 मार्च को कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट 98.98 प्रतिशत की रिकवरी रेट के साथ 0.53 प्रतिशत थी।
पंजाब में महामारी की शुरूआत के बाद से 19 मार्च तक 20,516 मरीजों की मौत हुई। यहां कोरोना के 97 सक्रिय मामले हैं। 19 मार्च को पॉजिटिविटी रेट 0.60 प्रतिशत थी।
हालांकि, किसी भी मरीज को आईसीयू या राज्य में जीवन रक्षक प्रणाली पर भर्ती नहीं किया गया है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.