पिछले 24 घंटों में 10 हजार 126 नए मामले दर्ज, 266 दिनों में ये आंकड़ा सबसे कम

इंडिया कोरोना पिछले 24 घंटों में 10 हजार 126 नए मामले दर्ज, 266 दिनों में ये आंकड़ा सबसे कम

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-09 05:30 GMT
पिछले 24 घंटों में 10 हजार 126 नए मामले दर्ज, 266 दिनों में ये आंकड़ा सबसे कम
हाईलाइट
  • 322 लोगों ने गवाई जान
  • 11 हजार 982 मरीज रिकवर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में मंगलवार को बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 10,126 नए मामले सामने आए, जो 266 दिनों में सबसे कम मामले हैं। ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने साझा किए। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस से कुल 322 लोगों की मौत हुई हैं, जिससे मौतों की संख्या बढ़कर 4,61,389 हो गई है। बीते 24 घंटे में 11,982 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,37,75,086 हो गई है। इससे देश की रिकवरी दर 98.25 प्रतिशत हो गई है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है।

कोरोना के 1,40,638 सक्रिय मामले है, जो 263 दिनों में सबसे कम है। वर्तमान में सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.41 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। साथ ही बीते 24 घंटे में, देशभर में कुल 10,85,848 टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की संख्या बढ़कर 61.72 करोड़ हो गई। इस बीच, 1.25 प्रतिशत पर साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर बीते 46 दिनों से 2 प्रतिशत से कम बनी हुई है।

दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.93 प्रतिशत है, जो 36 दिनों के लिए 2 प्रतिशत से नीचे और लगातार 71 दिनों के लिए 3 प्रतिशत से भी कम है। बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 59,08,440 खुराक लोगों को देने के साथ, देश का कोविड टीकाकरण कवरेज मंगलवार सुबह तक 109.08 करोड़ तक पहुंच गया है। यह 1,10,77,727 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News