दिल्ली में 10 नए ओमिक्रॉन संक्रमितों की हुई पहचान, अब तक 20 मरीजों की पुष्टि

भारत में ओमिक्रॉन दिल्ली में 10 नए ओमिक्रॉन संक्रमितों की हुई पहचान, अब तक 20 मरीजों की पुष्टि

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-17 08:30 GMT
दिल्ली में 10 नए ओमिक्रॉन संक्रमितों की हुई पहचान, अब तक 20 मरीजों की पुष्टि
हाईलाइट
  • 10 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 10 नए मामले सामने आए हैं, जिससे मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 20 हो गई।

जैन ने बताया, दिल्ली में ओमिक्रॉन वैरिएंट के दस नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 20 हो गई है। हालांकि, उनमें से 10 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। दिल्ली सरकार ने ओमिक्रॉन मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 100 कर दी है, क्योंकि एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले ज्यादातर यात्री संक्रमित पाए जा रहे हैं।

भारत में अब तक कुल 90 ओमिक्रॉन मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (32) से मिले हैं। कर्नाटक, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश ऐसे अन्य राज्य हैं, जहां ओमिक्रॉन के मामले मिले हैं। विश्व स्तर पर यूके में नए वेरिएंट से हाहाकार मचा है, क्योंकि यहां अब तक सबसे ज्यादा मामले 11,708 पाए गए हैं। दूसरे नंबर पर डेनमार्क है, जहां 9,009 मरीजों का पता चला है।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News