कठुआ आतंकी हमला: सैन्य अधिकारियों ने दी बड़ी जानकारी, कश्मीर टाइगर्स ने ली थी आतंकी हमले की जिम्मेदारी, अब तक 5 जवान शहीद

  • कठुआ हमले के लेकर सैन्य अधिकारियों ने दी बड़ी जानकारी
  • कशमीर टाइगर्स ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
  • हमले में अब तक सेना के 5 जवान शहीद

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-08 19:08 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।जम्मू कश्मीर के कठुआ में सोमवार को भारतीय सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने कायराना हमला कर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए। इस बीच रक्षा सूत्रों का कहना है कि कठुआ में सेना पर इस हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स नाम के आंतकी समूह ने ली है। आतंकी समूह ने अपने बयान में कहा है कि इस हमले को अंजाम देने के लिए आतंकियों ने एम4 असाल्ट राफल्स, ग्रेनेड्स और अन्य हथियारों का प्रयोग किया था।

आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर किया हमला

आतंकी समूह का कहना है कि अगले कुछ दिनों में वह कई हमलों को अंजाम देने वाला है। कश्मीर टाइगर्स ने कहा कि भारतीय सेना पर यह हमला 26 जून को डोडा में मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकियों की मौत का बदला है। कठुआ में 8 जून को सेना की गाड़ी पर कई राउड फायरिंग की थी। इस हमले में आतंकियों ने ग्रेनेड से भी हमला किया था। इस दौरान भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए। जबकि, 5 घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कठुआ में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इलाके में सेना ने बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन भी शुरू किया हुआ है। इस हमले को लेकर सेना के आधिकारियों ने बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंक कर अंधाधुन गोलाबारी की। इसके बाद सैन्य बलों ने जैसे ही जवाबी हमला किया तब आतंकवादी जंगल के रास्ते भाग निकल गए।

सेना के अधिकारियों ने दी जानकारी

सैन्य आधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने कठुआ में यह हमला करीब 150 किलोमीटर की दूरी पर लोहुई मल्हार के बदनोता गांव में किया था। अधिकारियों का कहना है कि इलाके में सेना के कुछ वाहन नियमित गश्त दे रहे थे। इस बीच हमले की घात में बैठे आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला कर दिया। इस हमले के जवाब में सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की थी। आधिकारों ने कहा कि इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल को भेज गया था। सेना की गाड़ी पर हमले के बाद इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी है। इस दौरान बिलावर की ओर जाने वाले रास्तों को सील कर दिया गया है। कश्मीर पुलिस यहां से गुजरने वाली हर गाड़ियों की जांच कर रही है। 

Tags:    

Similar News