लोकसभा चुनाव 2024: यूपी में 8 बार मतदान करने वाला शख्स गिरफ्तार, पोलिंग पार्टी सस्पेंड, एटा जिले में दोबारा होगी वोटिंग

  • यूपी में एक नाबालिग शख्स ने 8 बार की वोटिंग
  • ईवीएम के पास खड़े होकर बनाया वीडियो
  • शख्स गिरफ्तार, पोलिंग पार्टी सस्पेंड

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-20 06:37 GMT

डिजिटल डेस्क, फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र के एटा जिले से सामने आए एक वीडियो ने सनसनी मचा दी है। 17 साल के एक युवक ने एक के बाद एक कुल 8 बार वोटिंग की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 8 बार मतदान करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले पर एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने सभी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया है। आयोग ने दोबारा मतदान का ऐलान किया है, साथ ही मतदान दल के सभी सदस्यों को निलंबित कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से वायरल वीडियो को शेयर किया है।

अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से 8 बार वोट डालने वाले युवक का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक युवक 8 बार वोट डालने का दावा करते हुए ईवीएम के पास खड़ा दिखाई देता है। वीडियो शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा, "अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो कुछ कार्रवाई जरूर करें, नहीं तो... भाजपा की बूथ कमेटी दरअसल लूट कमेटी है।" समाजवादी पार्टी ने भी अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से वायरल वीडियो शेयर किया है। पार्टी ने पोस्ट में लिखा, "फर्रुखाबाद लोकसभा के अलीगंज विधानसभा में बूथ संख्या-343 ग्राम खिरिया पमारान पर नाबालिग युवक द्वारा 8 बार भाजपा के पक्ष में वोट डाला गया। ये घटना निश्चित रूप से बूथ कैप्चरिंग को दर्शाती है। चुनाव आयोग संज्ञान ले और आरोपियों पर उचित कार्रवाई हो।"

वीडियो में नजर आ रहे शख्स की पहचान खिरिया के पमारान गांव के 17 वर्षीय राजन सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने 8 बार मतदान करने के आरोप के आधार पर राजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मामले के प्रकाश में आने के बाद एटा जिला के नयनगांव थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।

'संवैधानिक जिम्मेदारी न भूलें' - राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, "अपनी हार सामने देख कर भाजपा जनादेश को झुठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना कर लोकतंत्र को लूटना चाहती है। कांग्रेस चुनावी ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा करती है कि वो सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी न भूलें। वरना इंडिया की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी 'संविधान की शपथ' का अपमान करने से पहले दस बार सोचेगा।"

Tags:    

Similar News