LIVE जम्मू एवं कश्मीर चुनाव: जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर दोपहर 5 बजे तक 58.19% वोटिंग, किश्तवाड़ में 70.03 फीसदी, पुलवामा में रफ्तार स्लो

  • जम्मू-कश्मीर के 7 जिलों में हुए मतदान
  • फस्ट फेज में 219 कैंडिडेट्स ने आजमाई किस्मत
  • 110 उम्मीदवार करोड़पति, 36 पर केस दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-17 14:20 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 90 सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में आज पहले चरण का विधानसभा चुनाव हुआ। राज्य  के 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई है। इन सीटों पर 219 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। इलेक्शन कमीशन के अनुसार, 219 उम्मीदवारों में से 9 महिलाएं और 92 निर्दलीय कैंडिडेट्स शामिल हैं। साथ ही, 110 कैंडिडेस्ट करोड़पति हैं तो वहीं 36 के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

आज बिजबेहरा सीट पर भी चुनाव हुआ। यहां से इल्तिजा मुफ्ती चुनावी मैदान में हैं। वह महुबबा मुफ्ती की बेटी हैं। यह सीट मुफ्ती परिवार का गढ़ माना जाता है। बता दें कि, राज्य में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है। वहीं, बीजेपी अकेले चुनाव लड़ा। इसके अलावा महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने भी अकेले ही चुनाव लड़ा। 

इन सीटों पर रहेगी नजर

पहले चरण के चुनाव में कुछ सीटों पर लोगों की खास नजर रही। इनमें बिजबेहरा, पहलग्राम, डोडा, डोडा पश्चिम, कुलगाम, रामबन, शोपियां और किश्तवाड़ सीट शामिल थी। बता दें कि, हाल ही में डोडा, शोपियां में आतंकी गतिविधि देखने को मिली थी। ऐसे में इन सभी सीटों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई। ताकि, चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गलती न हो सके। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 58.19% वोटिंग हुई है। बता दें कि, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा लोगों ने वोट डाले। वहीं पुलवामा में रफ्तार स्लो रही।

Live Updates
2024-09-18 13:04 GMT

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान पुलवामा के एक बूथ पर EVM को सील कर दिया गया।

2024-09-18 12:17 GMT

इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 58.19% वोटिंग हुई है। 



2024-09-18 11:43 GMT

जम्मू-कश्मीर में हो रही पहले चरण की वोटिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा- लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान किया है और लोगों में उत्साह स्पष्ट है। यह सही मायने में लोकतंत्र का उत्सव है और जम्मू-कश्मीर के लोग पहली बार इसका अनुभव कर पा रहे हैं।

2024-09-18 10:55 GMT

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की 24 सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 50.65% वोटिंग हुई।

अनंतनाग- 46.67%

डोडा में 61.90%

किश्तवार में 70.03%

कुलगाम में 50.57%

पुलवामा में 36.90%

रामबान में 60.14%

शोपियां में 46.84%

2024-09-18 08:40 GMT

जम्मू-कश्मीर के पहले चरण की वोटिंग 24 सीटों पर जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में दोपहर 1 बजे तक 41.17% वोटिंग हुई है। अनंतनाग में 37.90%, डोडा में 50.81%, किश्तवाड़ में 56.86%, कुलगाम में 39.91%, पुलवामा में 29.84%, रामबन में 49.68%, शोपियां में 38.72% मतदान हुए हैं।



2024-09-18 08:06 GMT

किश्तवाड़ के बागवान मोहल्ला स्थित मतदान केंद्र पर वोटर्स की पहचान को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रोटेस्ट के चलते वहां वोटिंग पर कुछ देर के लिए रोक लगा दी गई है। वोटिंग सेंटर पर पुलिस मौजूद है ताकि सुरक्षा को बरकरार रखा जा सके। 

2024-09-18 08:06 GMT

किश्तवाड़ के बागवान मोहल्ला स्थित मतदान केंद्र पर वोटर्स की पहचान को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रोटेस्ट के चलते वहां वोटिंग पर कुछ देर के लिए रोक लगा दी गई है। वोटिंग सेंटर पर पुलिस मौजूद है ताकि सुरक्षा को बरकरार रखा जा सके। 

2024-09-18 08:00 GMT

किश्तवाड़ के बागवान मोहल्ला स्थित मतदान केंद्र पर वोटर्स की पहचान को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रोटेस्ट के चलते वहां वोटिंग पर कुछ देर के लिए रोक लगा दी गई है।

2024-09-18 07:57 GMT

किश्तवाड़ के बागवान मोहल्ला स्थित मतदान केंद्र पर वोटर्स की पहचान को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रोटेस्ट के चलते वहां वोटिंग पर कुछ देर के लिए रोक लगा दी गई है।


2024-09-18 07:25 GMT

किश्तवाड़ जिले की पद्दर-नागसेनी सीट से बीजेपी कैंडिडेट सुनील शर्मा ने कांग्रेस,नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर बड़ा आरोप लगाय है। शर्मा ने कहा-  जिस तरह से यहां भारी वोटिंग हो रही है यह बीजेपी के लिए बहुत अच्छा समाचार है। लोग बीजेपी के लिए ही ज्यादा संख्या मे वोट करते हैं। आपने पहले देखा होगा जब यहां बीजेपी को कम वोट मिले तब-तब यहां कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने बाजी मारी। ऐसा इसलिए क्योंकि उनको आतंकवाद, अलगावाद और पत्थरबाजों का संरक्षण मिलता था। उनके पास लेटर्स जाते थे कि इनको वोट करो। इसलिए बीजेपी की परसेंटेज कम होती थी। 

Tags:    

Similar News