LIVE जम्मू एवं कश्मीर चुनाव: जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर दोपहर 5 बजे तक 58.19% वोटिंग, किश्तवाड़ में 70.03 फीसदी, पुलवामा में रफ्तार स्लो

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-17 14:20 GMT
Live Updates - Page 2
2024-09-18 07:18 GMT

कांग्रेस, PDP और नेशनल कॉन्फ्रेंस को आतंकवाद का मिलता था प्रोटेक्शन- BJP कैंडिडेट सुनील शर्मा

किश्तवाड़ जिले की पद्दर-नागसेनी सीट से बीजेपी कैंडिडेट सुनील शर्मा ने कांग्रेस,नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर बड़ा आरोप लगाय है। शर्मा ने कहा-  जिस तरह से यहां भारी वोटिंग हो रही है ये बीजेपी के लिए बहुत अच्छा समाचार है। लोग बीजेपी के लिए ही ज्यादा संख्या मे वोट करते हैं। आपने पहले देखा होगा जब यहां बीजेपी को कम वोट मिले तब-तब यहां कांग्रेस,नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने बाजी मारी। ऐसा इसलिए क्योंकि उनको आतंकवाद, अलगावाद और पत्थरबाजों का संरक्षण मिलता था। उनके पास लेटर्स जाते थे कि इनको वोट करो। इसलिए बीजेपी की परसेंटेज कम होती थी। 


2024-09-18 06:58 GMT

11 बजे तक जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर 26.72% वोटिंग

जम्मू-कश्मीर के पहले चरण की वोटिंग 24 सीटों पर जारी है। राज्य में 11 बजे तक 26.72% मत डाले गए हैं। अनंतनाग में16.90%, अनंतनाग (पश्चिम) में 21.26%, बनिहाल में 30%, भद्रवाह में 30.38%, डीएच पोरा में 27.74%, देवसर में 24.32%, डोडा में 31.96%, डोडा (पश्चिम) में 35.08%, डोरू में 26.97%, इंदरवल में 40.36%, किश्तवाड़ में 26.38%, कोकरनाग (ST) में 29%, कुलगाम में 26%, पैडर-नागसेनी में 32.15%, पहलगाम में 31.62%, पंपोर में 19.60%, पुलवामा में 23.09%, राजपोरा में 21.17%, रामबन में 32.85%, शांगस मेंअनंतनाग (पूर्व) में 25.09%, शोपियां में 27%, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा में 27.60%, त्राल में 17.50%, जैनापोरा में 25% मतदान हुए हैं। 

2024-09-18 06:32 GMT

इस दिन को लोग त्योहार की तरह मना रहे हैं- शंगस सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस कैंडिडेट

अनंतनाग जिले की शंगस विधानसभा सीट से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार ने कहा, "यहां लोगों में जोश है। मैं जहां-जहां सुबह से गया वहां लंबी कतारें लगी हुई हैं। शायद लोगों के दिमाग में यह बात आ गई है कि आज का वोट बेहद कीमती है। लोग इस दिन को त्योहार की तरह मना रहे हैं।"

2024-09-18 06:01 GMT

मैत्रा, रामबन में एक दिव्यांग ने किया मतदान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज के लिए मैत्रा, रामबन में एक दिव्यांग वोटर ने अपना वोट डाला। 

2024-09-18 05:44 GMT

बनिहाल विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र के बाहर लोगों की लंबी कतार

दस साल बाद जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए जनता काफी उत्साहित नजर आ रही है। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर वोट डाल रहे हैं। रामबन के बनिहाल विधानसभा क्षेत्र में लोग लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। 

2024-09-18 05:25 GMT

'लोग सोच समझकर वोट करें' नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला की मतदाताओं से अपील

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा- हम चाहते हैं कि लोग चुनाव में हिस्सा लें। मैंने अपने साथियों से बात की। नेशनल कॉन्फ्रेंस को भारी संख्या में वोट मिल रहे हैं, हर इलाके से। हम कामयाबी की उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं। इस चुनाव में कई मुद्दे हैं। अब्दुल्ला ने लोगों से अपील करते हुए कहा- लोग बाहर आएं और सोच समझ कर अपने वोट का इस्तेमाल करें।  

2024-09-18 05:08 GMT

डोडा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के कैंडिडेट खालिद नजीब सुहरवर्दी ने वोट डाला, की लोगों से अपील

डोडा विधानसभा सीट से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के कैंडिडेट खालिद नजीब सुहरवर्दी ने डाला वोट। बाहर आकर उन्होंने कहा- मतदान अच्छी तरह से चल रहे हैं। अच्छा रुझान है। हमें उम्मीद है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस कामयाब होगी। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह अपने-अपने घरों से बाहर निकलें और वोट करें। मां, बहनें और बुगुर्ग जो भी मतदान का हक रखते हैं वह वोट जरूर डालें।

2024-09-18 04:37 GMT

अब तक 24 सीटों पर 11.11 परसेंट वोटिंग

जम्मू-कश्मीर के पहले चरण की वोटिंग 24 सीटों पर जारी है। अब तक यहां 11.11 फीसदी मत डाले गए हैं। अब तक जिबसे ज्याद वोटिंग किश्तवाड़ में हुई है। वहीं, पुलगाम में सबसे कम। आपको बता दें कि, अनंतनाग में 10.26%, डोडा में 12.90%, किश्तवाड़ में 14.38%, कुलगाम में 10.77%, पुलगाम में 9.18%, रामबन में 11.91% और शोपियां में 11.44% मतदान हुए हैं। 

2024-09-18 04:06 GMT

जिला प्रशासन कुलगाम ने स्थिपित किया चुनाव नियंत्रण कक्ष

जिला प्रशासन कुलगाम ने जिले में एक चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है ताकि जिले में जारी चुनाव प्रक्रिया की देखरेख ठीक तरह से की जा सके। साथ ही, सुरक्षा भी बरकरार रहे। 

2024-09-18 03:47 GMT

किश्तवाड़ सीट से बीजेपी कैंडिडेट शगुन परिहार ने साधा नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना

किश्तवाड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने आतंकवाद के मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद एक बड़ा मुद्दा है और बीजेपी ने इसे काफी हदद तक खत्म कर दिया है। लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस ने समाज हो हर वक्त तोड़ने की बात की है। आगे इनका पत्ता साफ होने वाला है। परिहार ने आगे कहा- जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद बहुत ही जल्दी समाप्त हो जाएगा। 



Tags:    

Similar News