सांसद को धमकी: लॉरेंस बिश्नोई को चैलेंज देना पड़ गया भारी? सांसद पप्पू यादव को गैंगस्टर से मिली जान से मारने की धमकी
- सांसद को आया धमकी भरा कॉल
- बिहार डीजीपी को दी पप्पू यादव ने मामले की सूचना
- यादव ने कहा था लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को सोमवार (28 अक्टूबर) को जान से मारने की धमकी मिली है। सांसद का दावा है कि उन्हें कॉल के जरिए एक गैंगस्टर ने धमकी दी है। धमकी मिलने के फौरन बाद यादव ने बिहार डिजीपी को इस मामले की जानकारी दी है ताकि जल्द से जल्द एक्शन लिया जा सके। आपको बता दें कि, फिलहाल इस बात का पता नहीं चला है कि यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से आई है या किसी और गैंग ने यादव को धमकाया है। हालांकि, कहा जा रहा है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बोला था। यही वजह है कि अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उन्हें कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी है।
सोशल मीडिया पर मिली धमकी
बताया जा रहा है कि सांसद को अमन नामक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है। मयंक नाम के शख्स ने 26 अक्टबर को अपने फेसबुक अकाउंट पर पप्पू यादव के लिए धमकी भरा पोस्ट शेयर किया था। मयंक को अमन का करीबी बताया जा रहा है। इस पोस्ट में लिखा था कि, 'समाचार पत्रों से जानकारी मिली है कि बीते दिनों बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन ने लॉरेंस बिश्नोई के बारे में उल्टा-पुल्टा बयान दिया गया था। मैं पप्पू यादव को साफ-साफ कहना चाहता हूं कि तुम औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करो, ज्यादा इधर उधर तीन-पांच करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो। वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे।'
दो टके का अपराधी लॉरेंस बिश्नोई- पप्पू यादव
आपको बता दें कि, अजित पवार की एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। जिसके बाद सांसद पप्पू यादव बिश्नोई पर भड़क उठे थे और उसे दो टके का अपरोधी करार दिया था। उन्होंने कहा था, 'यह देश है या हिजड़ों की फौज। एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं। कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।'