मणिपुर: सुरक्षाबलों के काफिले पर कुकी उग्रवादियों का हमला, एक जवान की मौत

  • मणिपुर में कुकी उग्रवादियों ने सेना के काफिले को बनाया निशाना
  • एक जवान के सिर में लगी गोली
  • मोंगबुंग इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-14 13:42 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिंसाग्रस्त मणिपुर से एक और बुरी खबर सामने आई है। राज्य के जिरीबाम में सीआरपीएफ और पुलिस टीम के काफिले पर कुकी उग्रवादियों ने हमला कर दिया है। रविवार (14 जुलाई) को हुए इस हमले में एक जवान शहीद हो गया। वहीं, एक पुलिस अधिकारी बुरी तरह घायल हो गया है।

पुलिस के मुताबिक कुकी उग्रवादियों ने मोंगबुंग के पहाड़ी इलाके से फायरिंग की। जिसमें एक गोली जवान अजय कुमार झा के सिर पर लगी। इसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शहीद जवान बिहार का रहने वाला था।

बता दें कि मोंगबुंग इलाके में शनिवार देर रात से ही फायरिंग शुरू हो गई थी। रविवार सुबह सीआरपीएफ और पुलिस ने उग्रवादियों पर जवाबी हमला किया। इसमें उग्रवादियों को कितना नुकसान पहुंचा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है।

बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

इससे पहले मणिपुर पुलिस ने इम्फाल ईस्ट और वेस्ट जिलों में हथियारों का जखीरा जब्त किया है। इम्फाल ईस्ट में फोर्स को एके-56 राइफल, एक SLR, एक .38 पिस्टल, दो ग्रेनेड और 25 राउंड की बुलेट बरामद हुई हैं। उधर, इम्फाल वेस्ट जिले से सुरक्षाबलों को एक एक्सकैलिबर राइफल, 7.62 mm राइफल (घातक), एक MA-3, एक MK-II और गोलियां बरामद की हैं।

इसके साथ ही इम्फाल वेस्ट से दो संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से .45 पिस्टल और एक 9mm पिस्टल बरामद हुई है।

कांग्रेस ने साधा निशाना

मणिपुर में बीत एक साल से चल हिंसा को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा, '1 साल से ज्यादा हो गए, मणिपुर आज भी हिंसा की आग में झुलस रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इससे फर्क नहीं पड़ता। वो अपनी दुनिया में मस्त हैं।'

Tags:    

Similar News