जम्मू-कश्मीर: डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी, सेना के अधिकारी समेत 4 जवान शहीद

  • सोमवार शाम से शुरू किया था तलाशी अभियान
  • आतंकवादी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई
  • इलाज के दौरान अधिकारी समेत 4 जवान शहीद

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-16 03:20 GMT

डिजिटल डेस्क, श्रीनर। जम्मू संभाग के डोडा जिले में बीते मंगलवार से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। वहीं सोमवार शाम से रातभर दोनों तरफ से जबरदस्त गोलीबारी हुई। अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना के आधार पर डोडा के देसा इलाके में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान शुरू किया गया था।

इस मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी सहित चार जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, मंगलवार सुबह इनकी मौत हो गई। 

संयुक्त तलाशी अभियान

न्यूज एजेंसी के अनुसार, मुठभेड़ उस समय हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) के जवानों ने एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। यह अभियान डोडा से लगभग 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र में धारी गोटे उरारबागी में चलाया गया।

जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़

तलाशी अभियान के कुछ ही देर बाद हुई गोलीबारी में आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की और फायरिंग की। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकी अंधेरे और घने जंगल का फायदा उठाकर भाग न सकें, इसके लिए सुरक्षाबलों ने अपना घेरा और सख्त किया। 

हफ्ते में यह चौथी मुठभेड़

इस बीच एक अधिकारी के नेतृत्व में साथी सैनिकों ने आतंकियों का पीछा किया, जिसके बाद रात करीब 9 बजे मुठभेड़ शुरू हुई। जंगल में रात के अंधेरे में हुई इस मुठभेड़ में 4 सैनिक समेत एक अधिकारी बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मंगलवार सुबह इन पाचों ने दम तोड़ दिया।

आपको बता दें कि, इस ऑपरेशन को सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है। वहीं देखा जाए तो एक हफ्ते में जम्मू कश्मीर में यह चौथी मुठभेड़ है। इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन कोठी रखा गया है।

जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट किया, "डोडा जिले में हमारी सेना के जवानों और जेकेपी कर्मियों पर हुए कायरतापूर्ण हमले के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। हमारे राष्ट्र की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि। शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। हम अपने सैनिकों की मौत का बदला लेंगे और आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के नापाक मंसूबों को विफल कर देंगे।

Tags:    

Similar News