जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: थर्ड फेज में शाम 5 बजे तक 65.48% मतदान, उधमपुर में सबसे ज्यादा 72.91% वोटिंग, बारामूला में रफ्तार स्लो
उपायुक्त सचिन कुमार वैश्य ने की लोगों से वोट डालने की अपील
उपायुक्त सचिन कुमार वैश्य ने तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर कहा- पोलिंग स्टेशन पर प्रॉपर अरेंजमेंट्स किए गए हैं। सुबह 9 बजे तक लगभग 12% वोटिंग हो चुकी है। सब जगह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहे हैं। वैश्य ने आगे लोगों से अपील करते हुए कहा- सभी मतदाताओं से निवेदन है कि वह अपना वोट जरूर कास्ट करें।
कुपवाड़ा के लोगों में वोट डालने का उत्साह, एक मतदान केंद्र के बाहर लगी लंबी कतार
जम्मू-कश्मीर के थर्ड और लास्ट फेज की वोटिंग 7 जिलों की 40 सीटों पर जारी है। कुपवाड़ा जिले में लोग वोटो डालने के लिए बेहद उत्साहित दिख रहे हैं। कुपवाड़ा के एक पोलिंग बूथ पर मतदाता लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
BJP कैंडिडेट देवेंद्र सिंह राणा ने जम्मू में डाला वोट
जम्मू जिले की नगरोटा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी कैंडिडेट देवेंद्र सिंह राणा ने जम्मू के एक पोलिंग बूथ पर अपना मतदान किया।
#JammuAndKashmirElection2024 : जम्मू जिले की नगरोटा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार #DevenderSinghRana ने जम्मू के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया..#JammuAndKashmirElections #JammuAndKashmir #Elections2024 #voting #3ndPhase @DevenderSRana pic.twitter.com/rOvtyxK6It
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) October 1, 2024
थर्ड फेज में सुबह 9 तक 11.60% मतदान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए सुबह 9 बजे तक 11.60 परसेंट वोटिंग हुई है। उधमपुर जिले में अबतक सबसे ज्यादा 14.23% मतदान। वहीं, 8.89% के साथ बारामूला की रफ्तार सबसे स्लो चल रही है। बांदीपोरा में 11.64%, जम्मू में 11.46%, कठुआ में 13.09%, कुपवाड़ा में 11.27%, सांबा में 13.31%मतदान हुए।
#JammuAndKashmirElection2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए सुबह 9 बजे तक 11.60 परसेंट वोटिंग हुई है। उधमपुर में 14.23%, बारामूला में 8.89%, बांदीपोरा में 11.64%, जम्मू में 11.46%, कठुआ में 13.09%, कुपवाड़ा में 11.27%, सांबा में 13.31%मतदान हुए। pic.twitter.com/kNdjAh4gqY
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) October 1, 2024
जम्मू-कश्मीर की जनता ने दिल खोलकर लोकतंत्र के इस पर्व में लिया भाग-नौशेरा रीट से उम्मीदवार रविंदर रैना
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा सीट के कैंडिडेट रविंदर रैना ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा को लेकर कहा- जम्मू-कश्मीर में विधआनसभा चुनावों के अंतिम चरण के मतदान में काफी की संख्या में लोग वोट डाल रहे हैं। जम्मू-कश्मीर की जनता ने दिल खोलकर लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लिया है। बहुत अच्छे से यह चुनाव संपन्न हुए हैं।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उनके परिवार के साथ डाला वोट
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उनके परिवार के साथ वोट डाला। सभी ने बहू विधानसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया।
PDP ने दबाई जम्मू-कश्मीर के लोगों की आवाज- इंजीनियर रशीद
इंजीनियर रशीद के नाम से फेमस आवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) के अध्यक्ष शेख अब्दुल रशीद ने पीडीपी पर निशाना साधते हुए कहा- मतदान प्रतिशत इसलिए बढ़ा है क्योंकि लोग राज्य दमन के शिकार हुए हैं। 2014 में PDP के सत्ता में आने के बाद से लोगों की आवाजदबा दी गई है। लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहते हैं और वे बदलाव चाहते हैं क्योंकि वे समझ गए हैं कि वे केवल लोकतांत्रिक तरीकों से ही कुछ हासिल कर सकते हैं। हिंसा का समाज में कोई स्थान नहीं है। कश्मीर के लोगों ने हमेशा लोकतंत्र में विश्वास किया है।