डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 90 सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर तीसरे और अंतिम चरण के मतदान हुए। इलेक्शन कमिशन के मुताबिक, इस फेज में कुल 415 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई। जिसमें 28 महिलाएं और 387 पुरुष शामिल थे। इन 415 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला 39.18 लाख मतदाताओं के हाथों में है। आपको बता दें कि, इस चरण में जितने भी कैंडिडेट्स मैदान में खड़े हैं उनमें से 169 करोड़पति तो वहीं, 67 आपराधिक मामले दर्ज थे।जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के थर्ड और लास्ट फेज में शाम 5 बजे तक 65.48% वोटिंग हुई है। उधमपुर में अबतक सबसे ज्यादा 72.91% मतदान हुए हैं। वहीं, 55.73% के साथ बारामूला की सफ्तार सबसे स्लो है। इसके अलावा बांदीपोरा में 63.33%, जम्मू में 66.79%, कठुआ में 70.53%, कुपवाड़ा में 62.76% और सांबा में 72.41% मतदान हुए।यह भी पढ़े -मध्य प्रदेश खेल अकादमी के एथेलेटिक्स खिलाड़ियों ने शानदार खेल प्रदर्शन कर जीते 3 पदक, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री सारंग ने दी बधाई40 सीटों पर मतदानजम्मू-कश्मीर में कुल 40 सीटों पर मतदान हुए। इनमें उधमपुर पश्चिम, पवन गुप्ता, चिनानी, बलवंत सिंह मनकोटिया, रामनगर, सुनील, भारद्वाज, बनी, जीवन लाल, बिलावर, सतीश शर्मा, बसोहली, दर्शन सिंह, जसरोटा, राजीव जसरोटिया, हीरानगर, एडवोकेट विजय कुमार शर्मा, रामगढ़, डॉ. देविंदर कुमार मणियाल, सांबा, सुरजीत सिंह सलाथिया, विजयपुर, चंद्र प्रकाश गंगा, सुचेतगढ़, घारू राम भगत, आरएस पुरा जम्मू दक्षिण, डॉ. नरिंदर सिंह रैना, जम्मू पूर्व, युद्धवीर सेट्ठी, नगरोटा, डॉ. देविंदर सिंह राणा, जम्मू पश्चिम, अरविंद गुप्ता, जम्मू उत्तर, शाम लाल शर्मा, अखनूरच, मोहन लाल भगत, छम्ब और राजीव शर्मा शामिल थे। वहीं, 8 अक्टूबर को नतीजों का एलान होगा।यह भी पढ़े -मध्य प्रदेश स्ट्रेंथ लिफ्टिंग फेडरेशन की प्रतियोगिता इंदौर में आयोजित, पन्ना के खिलाडयों ने मारी बाजीपहले दो चरण में कितनी वोटिंग हुई?जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद चुनाव हुए। मालूम हो कि, पहले चरण की वोटिंग सात जिलों में 18 सितंबर को हुई थी। पहले चरण में लोगों ने खुल कर अपने मत दिए जिसके चलते 61.30 परसेंट वोटिंग हुई। जहां किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 80.20% मतदान हुए। वहीं, पुलवामा में सबसे कर 46.99% हुई। दूसरे चरण की बात करें तो इस फेज में पहले चरण के मुकाबले कम लोगों ने मतदान किया। यहां 6 जिलों में 57.31% वोटिंग हुई जिसमें 74.78% के साथ रियासी सबसे आगे रहा। वहीं, 30.08% के साथ श्रीनगर सबसे पूछे रहा। यह भी पढ़े -पार्टियों को आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों के बारे में देना होगा विज्ञापन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 90 सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर तीसरे और अंतिम चरण के मतदान हुए। इलेक्शन कमिशन के मुताबिक, इस फेज में कुल 415 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई। जिसमें 28 महिलाएं और 387 पुरुष शामिल थे। इन 415 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला 39.18 लाख मतदाताओं के हाथों में है। आपको बता दें कि, इस चरण में जितने भी कैंडिडेट्स मैदान में खड़े हैं उनमें से 169 करोड़पति तो वहीं, 67 आपराधिक मामले दर्ज थे।जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के थर्ड और लास्ट फेज में शाम 5 बजे तक 65.48% वोटिंग हुई है। उधमपुर में अबतक सबसे ज्यादा 72.91% मतदान हुए हैं। वहीं, 55.73% के साथ बारामूला की सफ्तार सबसे स्लो है। इसके अलावा बांदीपोरा में 63.33%, जम्मू में 66.79%, कठुआ में 70.53%, कुपवाड़ा में 62.76% और सांबा में 72.41% मतदान हुए।यह भी पढ़े -मध्य प्रदेश खेल अकादमी के एथेलेटिक्स खिलाड़ियों ने शानदार खेल प्रदर्शन कर जीते 3 पदक, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री सारंग ने दी बधाई40 सीटों पर मतदानजम्मू-कश्मीर में कुल 40 सीटों पर मतदान हुए। इनमें उधमपुर पश्चिम, पवन गुप्ता, चिनानी, बलवंत सिंह मनकोटिया, रामनगर, सुनील, भारद्वाज, बनी, जीवन लाल, बिलावर, सतीश शर्मा, बसोहली, दर्शन सिंह, जसरोटा, राजीव जसरोटिया, हीरानगर, एडवोकेट विजय कुमार शर्मा, रामगढ़, डॉ. देविंदर कुमार मणियाल, सांबा, सुरजीत सिंह सलाथिया, विजयपुर, चंद्र प्रकाश गंगा, सुचेतगढ़, घारू राम भगत, आरएस पुरा जम्मू दक्षिण, डॉ. नरिंदर सिंह रैना, जम्मू पूर्व, युद्धवीर सेट्ठी, नगरोटा, डॉ. देविंदर सिंह राणा, जम्मू पश्चिम, अरविंद गुप्ता, जम्मू उत्तर, शाम लाल शर्मा, अखनूरच, मोहन लाल भगत, छम्ब और राजीव शर्मा शामिल थे। वहीं, 8 अक्टूबर को नतीजों का एलान होगा।यह भी पढ़े -मध्य प्रदेश स्ट्रेंथ लिफ्टिंग फेडरेशन की प्रतियोगिता इंदौर में आयोजित, पन्ना के खिलाडयों ने मारी बाजीपहले दो चरण में कितनी वोटिंग हुई?जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद चुनाव हुए। मालूम हो कि, पहले चरण की वोटिंग सात जिलों में 18 सितंबर को हुई थी। पहले चरण में लोगों ने खुल कर अपने मत दिए जिसके चलते 61.30 परसेंट वोटिंग हुई। जहां किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 80.20% मतदान हुए। वहीं, पुलवामा में सबसे कर 46.99% हुई। दूसरे चरण की बात करें तो इस फेज में पहले चरण के मुकाबले कम लोगों ने मतदान किया। यहां 6 जिलों में 57.31% वोटिंग हुई जिसमें 74.78% के साथ रियासी सबसे आगे रहा। वहीं, 30.08% के साथ श्रीनगर सबसे पूछे रहा। यह भी पढ़े -पार्टियों को आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों के बारे में देना होगा विज्ञापन