जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: थर्ड फेज में शाम 5 बजे तक 65.48% मतदान, उधमपुर में सबसे ज्यादा 72.91% वोटिंग, बारामूला में रफ्तार स्लो

  • 39.18 लाख मतदाता करेंगे मतदान
  • 169 कैंडिडेट्स करोड़पति
  • 67 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-01 03:22 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 90 सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर तीसरे और अंतिम चरण के मतदान हुए। इलेक्शन कमिशन के मुताबिक, इस फेज में कुल 415 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई। जिसमें 28 महिलाएं और 387 पुरुष शामिल थे। इन 415 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला 39.18 लाख मतदाताओं के हाथों में है। आपको बता दें कि, इस चरण में जितने भी कैंडिडेट्स मैदान में खड़े हैं उनमें से 169 करोड़पति तो वहीं, 67 आपराधिक मामले दर्ज थे।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के थर्ड और लास्ट फेज में शाम 5 बजे तक 65.48% वोटिंग हुई है। उधमपुर में अबतक सबसे ज्यादा 72.91% मतदान हुए हैं। वहीं, 55.73% के साथ बारामूला की सफ्तार सबसे स्लो है। इसके अलावा बांदीपोरा में 63.33%, जम्मू में 66.79%, कठुआ में 70.53%, कुपवाड़ा में 62.76% और सांबा में 72.41% मतदान हुए।


यह भी पढ़े -मध्य प्रदेश खेल अकादमी के एथेलेटिक्स खिलाड़ियों ने शानदार खेल प्रदर्शन कर जीते 3 पदक, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री सारंग ने दी बधाई

40 सीटों पर मतदान

जम्मू-कश्मीर में कुल 40 सीटों पर मतदान हुए। इनमें उधमपुर पश्चिम, पवन गुप्ता, चिनानी, बलवंत सिंह मनकोटिया, रामनगर, सुनील, भारद्वाज, बनी, जीवन लाल, बिलावर, सतीश शर्मा, बसोहली, दर्शन सिंह, जसरोटा, राजीव जसरोटिया, हीरानगर, एडवोकेट विजय कुमार शर्मा, रामगढ़, डॉ. देविंदर कुमार मणियाल, सांबा, सुरजीत सिंह सलाथिया, विजयपुर, चंद्र प्रकाश गंगा, सुचेतगढ़, घारू राम भगत, आरएस पुरा जम्मू दक्षिण, डॉ. नरिंदर सिंह रैना, जम्मू पूर्व, युद्धवीर सेट्ठी, नगरोटा, डॉ. देविंदर सिंह राणा, जम्मू पश्चिम, अरविंद गुप्ता, जम्मू उत्तर, शाम लाल शर्मा, अखनूरच, मोहन लाल भगत, छम्ब और राजीव शर्मा शामिल थे। वहीं, 8 अक्टूबर को नतीजों का एलान होगा।

पहले दो चरण में कितनी वोटिंग हुई?

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद चुनाव हुए। मालूम हो कि, पहले चरण की वोटिंग सात जिलों में 18 सितंबर को हुई थी। पहले चरण में लोगों ने खुल कर अपने मत दिए जिसके चलते 61.30 परसेंट वोटिंग हुई। जहां किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 80.20% मतदान हुए। वहीं, पुलवामा में सबसे कर 46.99% हुई। दूसरे चरण की बात करें तो इस फेज में पहले चरण के मुकाबले कम लोगों ने मतदान किया। यहां 6 जिलों में 57.31% वोटिंग हुई जिसमें 74.78% के साथ रियासी सबसे आगे रहा। वहीं, 30.08% के साथ श्रीनगर सबसे पूछे रहा। 

Live Updates
2024-10-01 12:17 GMT

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक 65.48% वोटिंग हुई।

बांदीपुर-63.33%

बारामुल्ला-55.73%

जम्मू-66.79%

कठुआ-70.53%

कुपवाड़ा-62.76%

सांबा-72.41%

उधमपुर-72.91%

2024-10-01 10:32 GMT

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने कहा- हम नंबर गेम में नहीं पड़ते लेकिन मुझे लगता है कि यह(परिणाम) अच्छा होगा। मुझे लगता है चुनाव अच्छे होंगे। हमने हर-एक पार्टी से बराबर की दूरी रखी हुई है। पहले हमें गठबंधन के दौरान समस्याएं आईं। हम अकेले ही रहना चाहते हैं।

2024-10-01 10:23 GMT

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के थर्ड और लास्ट फेज में दोपहर 3 बजे तक 56.01% वोटिंग हुई है। उधमपुर में अबतक सबसे ज्यादा 64.43% मतदान हुए हैं। वहीं, 46.09% के साथ बारामूला की सफ्तार सबसे स्लो है। इसके अलावा बांदीपोरा में 53.09%, जम्मू में 56.74%, कठुआ में 62.43%, कुपवाड़ा में 52.98%, सांबा में 63.24% मतदान हुए।

 

2024-10-01 09:25 GMT

बीजेपी सांसद और आंध्र प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दग्गुबाती पुरंदेश्वरी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के चुनाव को लेकर कहा कि राज्य में काफी शांति है। उन्होंने कहा- जम्मू-कश्मीर में चुनाव चल रहे हैं। हमें उम्मीद है कि नतीजे एनडीए के लिए उत्साहजनक होंगे। अनुच्छेद 370 हटने के बाद, जम्मू-कश्मीर के लोगों को लगता है कि वे भारत का हिस्सा हैं। क्षेत्र में काफी शांति है। आर्थिक गतिविधि और पर्यटन फलफूल रहा है। INDIA के नेताओं ने अपने स्वार्थ के लिए जम्मू-कश्मीर का इस्तेमाल किया है। मुझे उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर के लोग परिवारों के लिए नहीं बल्कि देश और जम्मू-कश्मीर के लिए खड़े होंगे। 

2024-10-01 08:27 GMT

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के थर्ड और लास्ट फेज में दोपहर 1 बजे तक 44.08% वोटिंग हुई है। उधमपुर में अबतक सबसे ज्यादा 51.66% मतदान हुए हैं। वहीं, 36.60% के साथ बारामूला की सफ्तार सबसे स्लो है। इसके अलावा बांदीपोरा में 42.67%, जम्मू में 43.36%, कठुआ में 50.09%, कुपवाड़ा में 42.08%, सांबा में 49.73% मतदान हुए। 

2024-10-01 07:02 GMT

जिला निर्वाचन अधिकारी कुपवाड़ा आयुषी सुदान ने कहा- कुपवाड़ा में 6 विधानसभा क्षेत्र हैं और 622 पोलिंग बूथ हैं। सभी मतदान और प्रशासन मुस्तैदी से अपना काम रहे हैं। लोगों की प्रतिक्रिया भी अच्छी है। लंबी कतारों में लोग वोट डालने के लिए खड़े हैं, महिलाएं, पुरुष और बुगुर्ग मतदान करने के लिए आ रहे हैं। यह लोकतंत्र के लिए एक अच्छी तस्वीर है। दूर-दराज, सीमावर्ती क्षेत्र और सभी इलाकों के मतदान केंद्र पर जरूरी सुविधाएं उपस्थित हैं। साथ ही, सुदान ने लोगों को अपने-अपने घरों से बाहर आकर वोट डालने के लिए भी कहा।

2024-10-01 06:44 GMT

बारामूला जिले की सोपोर सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के कैंडिडेट इरशाद रसूल कर ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण में मतदान किया। 

2024-10-01 06:41 GMT

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता इमरान नबी डार ने जम्म-कश्मीर में जारी तीसरे चरण के मतदान को लेकर कहा- मुझे लगता है कि हमें बंपर वोटिंग देखने को मिलेगी। हमने जनता के सामने वह सब रख दिया है जो हम कहना चाहते थे। मुझे पूरा भरोसा है कि जनता नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवारों के पक्ष में अपना वोट देगी। उमर और फारूक शाह ने कहा है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। 8 अक्टूबर को यहां इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा।

2024-10-01 06:16 GMT

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए सुबह 11 बजे तक 28.12 परसेंट वोटिंग हुई है। उधमपुर जिले में अबतक सबसे ज्यादा 33.84% मतदान। वहीं, 23.20% के साथ बारामूला की रफ्तार सबसे स्लो चल रही है। बांदीपोरा में 28.04%, जम्मू में 27.15%, कठुआ में 31.78%, कुपवाड़ा में 27.34%, सांबा में 31.50% मतदान हुए।


2024-10-01 05:43 GMT

जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी नेता कविंदर गुप्ता ने वोट डालने के बाद कहा कि उन्होंने राज्य से आतंकवाद, अलगाववाद, भ्रष्टाचार और परिवारवाद खत्म किया है। आर्टिकल 370 साल 2019 में हटाया गया था जिसके बाद नया जम्मू-कश्मीर बना है। प्रधानमंत्री के द्वारा जम्मू-कश्मीर में जो चीजें लाई गई हैं इससे लोगों में विश्वास पैदा हुआ है। स्वभाविक बात है कि लोग भापजा के पक्ष में वोट करेंगे।


Tags:    

Similar News