RHUMI-1 लॉन्च: भारत ने पहला रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट किया लॉन्च, मॉडर्न टेक्नोलॉजी का किया इस्तेमाल

  • भारत का पहला रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट किया लॉन्च
  • चेन्नई के थिरुविदंदई से हुआ लॉन्च
  • RHUMI-1 में हुआ आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-24 06:57 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने आज अपना पहला रियूजेबल हाइब्रिक रॉकेट RHUMI-1 लॉन्च किया है। इस रॉकेट को तमिलनाडु की कंपनी स्टार्ट-अप स्पेस जोन इंडिया ने मार्टिन ग्रुप के साथ मिलकर बनायाहै जिसे 24 अग्सत को चेन्नई के थिरुविदंदई से लॉन्च किया गया है। रॉकेट को एक मोबाइल लॉन्टर के जरिए किया गया है। RHUMI-1 में 3 क्यूब सैटेलाइट्स और 50 PICO सैटेलाईट्स लॉन्च किए गए हैं। जो एक सबऑर्बिटल ट्रेजेक्टरी में छोड़े गए हैं। आपको बता दें कि, इस रॉकेट को बनाने में कई आधुनिक तकनी का इस्तेमाल किया गया है।

मॉडर्न टेक्नोलॉजी का किया इस्तेमाल

रियूजेबल हाइब्रिक रॉकेट RHUMI-1 में जेनेरिक-फ्यूल आधारित हाइब्रिड मोटर और इलेक्ट्रिकली ट्रिगर्ड पैराशूट डेप्लॉयर लगाया गया है। एडजस्टेबल लॉन्च एंगल की वजह से इसे 0 और 120 डिग्री के बीच कहीं भी सेट किया जा सकता है। रॉकेट में पाइरोटेक्निक का यूज नहीं किया गया है।

रूसी-1 में एक इको-फ्रेंडली, CO2-ट्रिगर पैराशूट सिस्टम के साथ कॉस्ट इफेक्टिव मैकेनिज्म भी लगा है। यानी लॉन्च के बाद रॉकेट के कॉम्पोनेंट्स को सुरक्षित रूप से रिकवर किया जा सकता है। साथ ही, सैटेलाइट को छोड़ने के बाद रॉकेट पैराशूट की हेल्प से दोबारा नीचे आ जाएगा। रॉकेट का इस्तेमाल प्रयोग रिसर्च वर्क के साथ कृषि, पर्यावरण की देखरेख और डिजास्टर मैनेजमेंट में भी किया जा सकता है। हाइब्रिड रॉकेट 1 Km से 500 Km तक की ऊंचाई का सफर तय कर सकता है।

एएनआई ने दी जानकारी 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने पहले रियूजेबल हाइब्रिक रॉकेट RHUMI-1 के लॉन्च की वीडियो सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की। पोस्ट में जानकारी देते हुए लिखा- भारत ने अपना पहला पुन: प्रयोज्य हाइब्रिड रॉकेट, RHUMI 1 लॉन्च किया। तमिलनाडु स्थित स्टार्ट-अप स्पेस ज़ोन इंडिया और मार्टिन ग्रुप द्वारा विकसित इस रॉकेट को मोबाइल लॉन्चर का उपयोग करके चेन्नई के थिरुविदंधई से लॉन्च किया गया। यह 3 क्यूब सैटेलाइट और 50 PICO सैटेलाइट को सबऑर्बिटल प्रक्षेप पथ पर ले जाएगा।

Tags:    

Similar News