किसान आंदोलन: पंजाब में बीजेपी नेताओं के घर के सामने किसान करेंगे धरना प्रदर्शन, बड़े संगठन मिलेगा सहयोग
- बीजेपी नेताओं के घर के सामने किसान करेंगे धरना प्रदर्शन
- बड़े संगठन करेंगे धरना प्रर्दशन का समर्थन
- लगातार अपनी मांग पर अड़े हैं किसानों
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की सीमा पर हजारों किसान केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी मांग को लेकर डटे हुए हैं। किसान और सरकार के बीच अब तक तीन राउंड की बातचीत हो चुकी है। जिसमें अभी तक कोई रास्ता साफ होता दिखाई नहीं दे रहा है। किसान आंदोलन के चलते ही शुक्रवार को ग्रामीण भारत बंद का ऐलान किया गया। इस आंदोलन में भारतीय किसान यूनियन ने भी आंदोलन में शामिल होने का फैसला किया है। हालांकि, अभी तक संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन से दूर बनाए हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से पंजाब और हरियाणा बॉर्डर के पास किसान ट्रैक्टर और ट्रॉली लेकर डटे हुए हैं।
इस बीच किसान संगठन पंजाब में भाजपा नेताओं घरों के आगे भी धरना प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। इन नेताओं की लिस्ट में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी शामिल हैं। इसके अलावा किसान पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व विधायक सिंह ढिल्लो के घर के बाहर भी घरना प्रदर्शन करने की तैयारी में है। किसानों की ओर से यह घरना प्रदर्शन शनिवार और रविवार के दिन किया जाएगा। किसानों ने 24 फरवरी को होने वाले चंडीगढ़ में होने वाले धरना प्रदर्शन को रद्द कर दिया है। अब किसान इस धरना प्रदर्शन में शामिल नहीं होकर दिल्ली की ओर कूच करेंगे। किसानों के शीर्ष संगठन ने फैसला किया है कि वे दिल्ली चलो मार्च का समर्थन करेंगे।
जानें किसान क्यों कर रहे हैं आंदोलन
किसानों की सबसे खास मांग फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानून बनना है।
किसान और खेतिहर मजदूरों का कर्जा माफ हो और उन्हें पेंशन दी जाए
स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार फसलों की कीमत तय की जाए
भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 फिर से लागू हो
किसान में आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवार वालों को मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए
मुक्त व्यापार समझौतों पर रोक लगे
लखीमपुर खीरी कांड में दोषियों को सजा मिले
नकली बीज, कीटनाशक और खाद बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ कड़ा कानून बनाया जाए
बिजली संशोधन विधेयक 2020 रद्द किया जाए
मसाले वाली फसलों के लिए राष्ट्रीय आयोग का गठन किया जाए