ट्रंप की धमकी: '20 जनवरी तक बंधकों को करें रिहा नहीं तो...' प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
- ट्रंप ने हमास को दी धमकी
- बंधकों को रिहा करने की दी डेड लाइन
- हमास में इजरायली नागरिक कैद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार को हमास को खुली चेतावनी दी है। ट्रंप ने गाजा पट्टी से बंधकों को जल्द से जल्द रिहा करने की धमकी दी है। साथ ही, 20 जनवरी तक की डेड लाइन भी दी। प्रेसिडेंट ने कहा अगर हमास ऐसा नहीं करता है तो मिडिल ईस्ट (मध्य पूर्व) में तबाही का मंजर होगा।
ट्रंप की धमकी
अमेरिका के राष्ट्रपति कहा कि- अगर बंधकों को छोड़ा नहीं गया तो अमेरिका मानवता के खिलाफ यह अपराध करने वालों को इतिहास की सबसे बड़ी सजा देगा।
आपको बता दें कि, 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला बोल दिया था और लोगों को कैद कर लिया गया था। इन बंधकों में अमेरिका सहित इजरायल के लोग शामिल हैं। इजरायल के आंकड़ों के मुताबिक, 250 लोगों को बंधक बनाया गया जिनमें से 33 ने अपनी जान गंवा दी। हाल के महीनों में गाजा की सुरंग से अमेरिकी नगरिकों की लाशें मिलने पर काफी बवाल मचा था।
क्या चाहता है हमास?
हमास और इजरायल के बीच जंग बरकरार है। इजरायल ने हमास पर कई हमले कर काफी तबाही मचाई है। लेकिन इजरायल इतने में थमने वाला नहीं है। देश के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने यह साफ कर दिया है जबतक वह हमास को पूरी तरह खंडर नहीं बना देंगे तब तक वॉर जारी रहेगा। दरअसल, हमास फिलिस्तीन के कैदियों की रिहाई की मांग कर रहा है। जिसके चलते उसने इजरायल और विदेशी नागरिकों को कैद कर के रखा हुआ है। इतना ही नहीं बल्कि हमास यह भी चाहता है कि इजरायल के सैनिक गाजा से छोड़ कर चले जाएं।