आयोजन: नागपुर पद्मशाली समाज ने मनाई ऋषि मार्कण्डेय की जयंती, निकाली शोभायात्रा

  • विधायक मोहन मते ने कहा- मार्कण्डेय की भक्ति प्रेरणादायी
  • आकर्षक वेशभूषा में शामिल हुए नौनिहाल
  • डीजे की धुन पर लेजिम धारी महिलाओं मिलाया ताल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-13 09:46 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर । पद्मशाली समाज के आराध्य व महामृत्युंजय मंत्र के रचयिता ऋषि मार्कण्डेय की जयंती धूमधाम से मनाई गई। पद्मशाली समाज की ओर से मानेवाड़ा रोड स्थित मार्कण्डेय हाल से मार्कण्डेय जयंती पर सुबह अभिषेक, पूजा-अर्चना की गई। पारंपारिक वेशभूषा में 21 युगलों ने महायज्ञ में हिस्सा लिया। आचार्य संजय कटकमवार के मार्गदर्शन में महायज्ञ संपन्न हुआ। महायज्ञ में सभी समाज बंधुओं ने आहुति अर्पित की। पश्चात शोभायात्रा निकाली गई। 

ऋषि मार्कण्डेय की भक्ति एक मिसाल :  पद्मशाली समाज के कार्यक्रम में विधायक मोहन मते,  भाजपा महाराष्ट्र उपाध्यक्ष संजय भेंडे, पुलिस निरीक्षक कैलाश देशमाने, अजनी के पुलिस निरीक्षक अशोक भंडारे ने उपस्थित रहकर समाज बंधुओं को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर  विधायक मोहन मते ने ऋषि मार्कण्डेय के जीवन चरित्र का बखान करते हुए भक्ति की महिमा बताई। संजय भेंडे ने ऋषि मार्कण्डेय के जीवन चरित्र को आत्मसात करते हुए जीवन में जनोत्थान के कार्य करने की बात कही। पूर्व पार्षद और पूर्व सभापति,  पद्मशाली समाज के अध्यक्ष राजू नागुलवार ने समाज कार्य के लिए हर संभव प्रयास करते हुए आगे बढ़ने का विश्वास दिलाया। संजय भेंडे ने झंडी दिखाकर शोभायात्रा की शुरुआत की। 

आकर्षक वेशभूषा में शामिल हुए बच्चे : ऋषि मार्कण्डेय व रथ पर विराजे भगवान शंकर विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।  छत्रपति शिवाजी महाराज ,रानी लक्ष्मीबाई की वेशभूषा में घोड़े  पर सवार बच्चे आकर्षण का केन्द्र रहे। राम-सीता-लक्ष्मण और हनुमान के दरबार से लोगों की नजरें हटने का नाम नहीं ले रही थी। कलशधारी महिलाएं एक ही रंग की पोशाक पहने नजर आईं। डीजे की धुन पर लेजिम करती महिलाओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा।  भजन मंडलों ने ऋषि मार्कण्डेय के जीवन पर व शिव महिमा का बखान करते भजन प्रस्तुत किए।  वीणाधारी महिला के साथ भजन मंडल ने एक से बढ़कर एक भजन मार्ग में प्रस्तुत किए।  शोभायात्रा मार्कण्डेय हाल से निकलकर तुकड़ोजी चौक, रघुजी नगर, अयोध्यानगर से होते हुए वापस पद्मशाली समाज के भवन में पहुंची। इस बीच शोभायात्रा जगह-जगह स्वागत किया गया। जलपान की व्यवस्था की गई।

समाज बंधुओं ने किया अथक परिश्रमपद्मशाली समाज के अध्यक्ष राजू नागुलवार के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संजय कटकमवार, तारकेश्वर उडतेवार, नीलेश गाजीमवार, उमाकांत गोशिकवार, सुरेश पिडकलवार, प्रा. विजय एंगलवार, प्रकाश इजमुलवार, राजेश पेद्दुलवार, राकेश चिलकेवार, मोहन सुंचावार, राजू आनंदपवार, सुभाष मलपेद्दीवार, रामदास बल्लावार, सुनील परसावार, राम राचलवार, लक्ष्मण राचलवार, राजेश दुस्सावार, पुल्लरवार, आकनुरवार , ओंकार कोंडबत्तुनवार, सुरेश पेद्दुलवार, माणिकराव कानपिल्लेवार, जीवन नुगुरवार, अंदेवार , अनिता पेद्दुलवार, रेणू गाजिमवार, मिनाक्षी झाड़गावंकर, वर्षा नागुलवार, राखी नागुलवार, सुनंदा गोशिकवार, तनूजा उडतेवार, सुधा बत्तुलवार, रंजना नागुलवार, संजना नल्लावार, संगीता गोनेवार, भारती राव, डिंपल चिंतले, रश्मी परसावार, शीतल गोपावार, शिल्पा चिंदमवार, वनिता गोशिकवार, जयश्री कुर्रेवार, मृणालिनी चिलकेवार आदि ने अथक परिश्रम किया।

Tags:    

Similar News