महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: संजय वामन की जीवनी, जानिए भुसावल सीट से चुनाव लड़ रहे संजय वामन कौन है?

  • भुसावल विधानसभा सीट में 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है
  • 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे
  • पिछले चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-15 14:57 GMT

डिजिटल डेस्क, भुसावल। 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भुसावल विधानसभा सीट में 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। भुसावल विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। 

 

भुसावल विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। भुसावल विधानसभा क्षेत्र जलगांव जिले के अंतर्गत आती है। भुसावल विधानसभा सीट से कांग्रेस ने डॉ राजेश तुकाराम मानवटकर ,बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक संजय वामन और बीएसपी ने राहुल नारायण बंसोड को चुनावी मैदान में उतारा है। यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है, सीट एससी आरक्षित होने की वजह से बीएसपी प्रत्याशी ने त्रिकोणीय मुकाबला बना दिया है।

2019 के चुनाव में बीजेपी के संजय वामन ने जीत दर्ज की थी। 55 वर्षीय संजय के पिताजी का नाम खांडू सावकारे है, उनका निवास स्थल तुल्जापुर मंदिर न्यू एरिया वार्ड भुसावल है। उनकी पत्नी का नाम रंजनी सावकारे है। शिक्षा में उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हुआ है।

59 वर्षीय बोरसे का जन्म 1 जून 1965 को हुआ था। उनका निवास स्थल लडूड सोमपुर बगलान जिला नासिक है। उनके पिता का नाम मंगलू बोरसे है। उनकी पत्नी का नाम संगिता बोरसे है। उनका व्यवसाय कृषि और गैस कंपनी है। शिक्षा में उन्होंने कहा बीकॉम है।

Tags:    

Similar News