महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: CM की रेस में उलझ रहा पॉलिटिकल गेम, महायुति से MVA तक 6 दिग्गज नेताओं की दावेदारी बढ़ा रही टेंशन
- महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव
- महायुति और एमवीए में सीएम पद को लेकर खींचतान
- रेस में 6 नेताओं की दावेदारी से सियासी पारा हाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का आगाज होने में अब 4 दिन बाकी रह गए हैं। इससे पहले राजनीतिक चुनाव प्रचार में अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा ठोंक रहे हैं। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में आयोजित रैली में महायुति सरकार बनने की बात कही। हालांकि, उन्होंने महायुति से सीएम फेस को लेकर कोई चर्चा नहीं की। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तो तारीफ की। लेकिन, उनके फिर से मुख्यमंत्री बनने पर कुछ नहीं कहा। इससे पहले सीएम फेस पर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से भी कुछ ऐसे ही गोलमोल जवाब दिया गया था।
दरअसल, विधानसभा चुनाव के समाप्त होते ही महायुति और महाविकास अघाड़ी में सीएम फेस पर चर्चा तेज हो जाएगी। सीएम फेस की रेस में दोनों पक्षों की ओर से तीन-तीन दावेदार हैं। अटकलों की मानें तो, सीएम पद की रेस में महायुति से एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार हैं। जबकि, महाविकास अघाड़ी से उद्धव ठाकरे, नाना पटोले और सुप्रीया सुले का नाम शामिल हैं।
149 विधानसभा सीटों पर मैदान में भाजपा
महायुति की बात करें तो भाजपा राज्य की 149 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि, उसके सहयोगी शिवसेना (शिंदे गुट) 81 सीटें और एनसीपी (अजित गुट) 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इनमें से भाजपा के पाले में बहुमत से ज्यादा सीटें हैं। महायुति में सीट शेयरिंग के नजरीये से देखें तो तीन दलों में भाजपा अहम भूमिका निभा रही है।
शरद पवार ने इस बात की ओर किया इशारा
हालांकि, महाविकास अघाड़ी में मुख्यमंत्री के फेस पर पेंच उलझा हुआ है। 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने उद्धव ठाकरे के सीएम बनने का विरोध किया था। लेकिन तब शरद पवार उद्धव ठाकरे के समर्थन में थे। हालांकि, इस बार शरद पवार ने अपनी पार्टी से सीएम फेस की दावेदारी पर नए चेहरे की ओर इशारा किया है।
एक ओर सीएम फेस को लेकर देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार चुप्पी साधे बैठे हैं। फिलहाल, इस पद को लेकर दोनों ही नेता मन ही मन असमंजस में हैं। हाल में देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि वह डिप्टी सीएम बनने तक ही सीमित नहीं रहना चाहते। उन्हें पार्टी आलाकामान से नए पद की उम्मीद है।
एमवीए में महिला सीएम की अटकलें
एमवीए में सीएम फेस के लिए महिला कार्ड पर भी चर्चा की जा रही है। इस बारे में शरद पवार का कहना है कि महिला मुख्यमंत्री बनने में कोई दिक्कत नहीं है। उनके इस बयान के साथ ही सुप्रीया सुले के नाम की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि, शरद पवार पहले ही सीएम पद से दूरी बना चुके हैं। उन्होंने कहा था कि वह सीएम पद के दावेदारी की रेस से बाहर है।