महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: ऋतुजा रमेश लटके की जीवनी, जानिए अंधेरी ईस्ट से चुनाव लड़ रही ऋतुजा रमेश लटके कौन है?

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-13 13:32 GMT

डिजिटल डेस्क, अंधेरी। 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट में 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। अंधेरी ईस्ट सीट मुंबई उपनगर जिले और मुंबई उत्तर पश्चिम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है।



 


2019 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना से रमेश लटके ने जीत हासिल की थी। यहां मुख्य मुकाबला शिवसेना शिंदे और शिवसेना यूबीटी दलों के प्रत्याशियों के बीच है। शिवसेना यूबीटी ने ऋतुजा रमेश लटके को और शिवसेना शिंदे मुर्जी पटेल काका को उम्मीदवार घोषित किया है। महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधनों के चलते यहां बसपा की छोड़कर अन्य किसी बड़े दल ने उम्मीदवार नहीं उतारा है। बसपा ने यहां कुंदन हिंदुराव वाघमारे को प्रत्याशी बनाया है।

47वर्षीय शिवसेना यूबीटी उम्मीदवार ऋतुजा के पति का नाम रमेश लटके है, जो सिद्दिविनायक अपार्टमेंट गणेश मंदिर सर एमवी रोड अंधेरी मुंबई है। इनके पति पूर्व विधायक रह चुके है। शिक्षा में उन्होंने बीकॉम किया हुआ है।

Tags:    

Similar News