महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: प्रकाश भारसाकले की जीवनी, जानिए अकोट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रकाश भारसाकले कौन है?

  • अकोला जिला और लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती अकोट विधानसभा
  • अकोट विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा
  • बीजेपी के प्रकाश भारसाकले शिवसेना,कांग्रेस से भी रह चुके विधायक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-10 09:27 GMT

डिजिटल डेस्क, अकोट। 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में अकोट विधानसभा सीट में 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। अकोट विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। ये सीट अकोला जिला और लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। 2019 में बीजेपी के प्रकाश गुणवंतराव भारसाकले ने अकोट सीट से चुनाव जीता था। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच देखने को मिलता है।

 

प्रकाश भारसाकले ने शिवसेना कार्यकर्ता के रूप में अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत की,1990 में प्रकाश ने दरियापुर क्षेत्र से शिवसेना प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीता। भारसाकले ने साल 2005 में शिवसेना को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए ।

2005 में कांग्रेस कैंडिडेंट बनकर दरियापुर से उपचुनाव जीता। 2009 में प्रकाश ने कांग्रेस छोड़ दी और निर्दलीय चुनाव लड़ा ,लेकिन चुनाव हार गए थे।

साल 2012 में प्रकाश भारसाकले ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। प्रकाश 2014 और 2019 विधानसभा चुनाव में अकोट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर निर्वाचित हुए। यानि 1990 से 2009 तक दरियापुर और 2014 से अब तक अकोट विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व किया है।

72 वर्षीय प्रकाश भारसाकले का जन्म 20 जनवरी 1964 को कल्याण महाराष्ट्र में हुआ था। उनकी पत्नी का नाम नालिनी भारसाकले और बच्चों के नाम रूपाली और विजय है। उनका निवास स्थल कलश अपार्टमेंट अकोट है।

Tags:    

Similar News