कोरोना से सीखने की दी सलाह| NEWJ Garv
कोरोना से सीखने की दी सलाह| NEWJ Garv
Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-27 04:13 GMT
डॉ अनिल प्रकाश जोशी, एक पर्यावरणविद हैं जो पिछले 35 सालों से पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इन्होंने शुरू से ही गांव के लोगों और गांव के संसाधनों पर काम किया है। डॉ अनिल प्रकाश जोशी हेस्को नाम संस्था भी चलाते हैं जिसमें पर्यावरण को सुधरने के प्रयासों पर काम किया जाता है। इन्होंने इस काम के लिए अपनी प्रोफेसर की नौकरी छोड़ दी और इस क्षेत्र में आ गए। इनके द्वारा किए गए कामों को भारत सरकार ने भी सराहा है और डॉ अनिल प्रकाश जोशी पद्मश्री और पद्मभूषण से नवाजा जा चुका है।