शादी में पैरों में मेहंदी लगाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

लाइफस्टाइल शादी में पैरों में मेहंदी लगाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-16 07:19 GMT
शादी में पैरों में मेहंदी लगाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

डिजिटल डेस्क, भोपाल।  दुल्हन अपनी शादी के दिन सोलह श्रृंगार करती है और मेहंदी उन्हीं में से एक है। शादियों का मौसम आ गया है। दुल्हनों ने अपनी मेहंदी वाली को बुक भी कर लिया होगा। पर इस बीच दुल्हन के लिए सबसे बड़ी चिंता यह होगी कि , किस तरह से उसके पैरों में मेहंदी लंबे समय तक टिकी रहे और साथ ही वो कैसे इसे खूबसूरत और स्टाइलिश बना सके। 

मेहंदी की डिजाइन
अगर आप बतौर दुल्हन  पैरों में मेहंदी लगवा रही हैं। तो खास डिजाइन की मेहंदी लगवाएं ताकि आप हर तरीके से खूबसूरत लगें। पैरों की मेहंदी डिजाइन ऐसा होना चाहिए, जो आपके हाथों की मेहंदी को कॉम्पलीमेंट करे।

डार्क कलर
दुल्हन की अपनी मेहंद का कलर डार्क होना चाहिए। आप अपने पैरों में जब मेहंदी लगाएं तो इन बातों का ध्यान जरुर रखना चाहिए। जब मेहंदी सूख जाए तो उसके ऊपर नींबू का रस और चीनी डालकर कॉटन बॉल से इसे गाढ़ा करें और कम से छ घंटो तक मेहंदी को लगे रहने दें।

ना करें यह गलती
 कई लोग मेहंदी सूख जाने के बाद बाम से हटाते हैं। ऐसा करने से बचें। मेहंदी लग जाने के बाद कम से कम पैरों को पानी डालें। साबुन का प्रयोग ना ही करें। इसके अलावा, रंग को गहरा करने के लिए चीनी और नींबू का अधिक इस्तेमाल करें।

Tags:    

Similar News