अगर पहना चाहती हैं अपनी शादी में हेवी नथ तो अपनाएं ये टिप्‍स, नहीं आएगी दिक्‍कत

लाइफस्टाइल अगर पहना चाहती हैं अपनी शादी में हेवी नथ तो अपनाएं ये टिप्‍स, नहीं आएगी दिक्‍कत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-22 05:29 GMT
अगर पहना चाहती हैं अपनी शादी में हेवी नथ तो अपनाएं ये टिप्‍स, नहीं आएगी दिक्‍कत

 डिजिटल डेस्क, भोपाल। नथ के बिना दुल्‍हन का श्रृंगार अधूरा लगता है। शादीशुदा महिलाएं त्‍योहारों के दिन भी नथ पहनती हैं। भारत में ऐसे राज्‍य हैं जहां हेवी नथों को पहनने की परंपरा है। जिन्‍हें कैरी करना काफी कठीन होता है। अगर आप अपनी शादी में हेवी नथ पहनने की सोच रही हैं तो आपके लिए हमारे पास कुछ खास टिप्‍स  हैं। इन टिप्‍स की मदद से आप इन हेवी नथों को बड़े ही आराम से कैरी कर सकती हैं। वो भी बिना किसी दर्द के, और ये दिखने में भी बहुत अच्छी लगेगी। 

1. एक्‍सटेंशन का प्रयोग करें
आप को अपनी शादू में नथ पहनना हो तो आप एक्‍सटेंशन का प्रयोग जरुर करें। नाक की त्‍वचा बहुत ही नाजुक होती है। आप जब हेवी नथ पहनती हैं तो आप की नाक की त्‍वचा खिंचती है। साथ में दर्द  होता है। ऐसे में आप को एक बात का ध्यान देना चाहिए कि आप नथ खरीदें तो उसके साथ एक्‍सटेंशन जरूर खरीदें। इससे नथ का वेट बंट जाएगा साथ ही नाक पर भार कम होगा। 

2. नथ की चाबी पर करें ऑयलिंग
नथ पहने से कुछ समय पहले आप को नाक के छेद में जाने वाली नथ की चाबी को अच्‍छी तरह से ऑयलिंग कर लेनी चाहिए। ऐसा करने से आपको दर्द कम होगा। आप तेल को हल्‍का गर्म करें और इसके बाद इन्‍हें नथ की चाबी पर लगाएं। 

3. स्किन को रखें मुलायम
आपकी स्किन सेंसेटिव है तो आप नथ पहनने से पहले मेडिकेटेड क्रीम का जरुर इस्तमाल करें। ऐसा करने पर आप लंबे समय तक नथ पहनकर रह पाएंगी।

4. अच्‍छी क्‍वालिटी का ही पहनें
अगर आप अपनी शादि में आर्टीफीशियल नथ कैरी करने की सोच रही हैं। तो उसकी पौलिश पर अधिक ध्‍यान देने की जरूरत है। अगर आप के नथ की क्‍वालिटी अच्‍छी नहीं हुई तो आपको स्किन पर रैशेज, खुलजी, रेडनेस आदि हो सकती है। ऐसे में खराब क्‍वालिटी नथ लेने से बचें।

5. करें नोज़ रिंग चेन का प्रयोग
शादी में भारी नथ पहनने पर दर्द से बचने के लिए नोज़ रिंग चेन बहुत ही बेहतर ऑप्‍शन है। इसके इस्तमाल से दर्द कम होगा और इसका वजन भी बंट जाएगा। लेकिन ध्‍यान रखें कि नथ की चेन हल्‍की हो ना की भारी।


 

Tags:    

Similar News