जामटोला के जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

पुलिस को मिली कामयाबी जामटोला के जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-25 12:54 GMT
जामटोला के जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। नक्सलियों के "टॅक्टिकल काउंटर ऑफेन्सिव कैम्पेन" (टीसीओसी) सप्ताह के बीच  जिला पुलिस विभाग के जवानों को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सुरक्षाबलों ने नक्सल खोज मुहिम के दौरान कुरखेड़ा तहसील के जामटोला-बंजारी रिठ जंगल परिसर से नक्सलियों द्वारा बड़े पैमाने पर छूपायी गयी विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। जवानों की इस कार्रवाई से एक बार फिर नक्सलियों की योजना विफल साबित हुई है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक कुकर बम, 4 कुकर, 2 डिटोनेटर, 4 जिलेटिन, 6 स्प्रिंटर, 45 ग्रैक गन पाउडर, चार्जर स्वीच, नक्सली कपड़े समेत नक्सली कीताबें बरामद की है। इस समय बम शोधक व नाशक टीम के जवानों ने कुकर बम को घटनास्थल से दूर विस्फोट कर नष्ट कर दिया। 

मिली अधिक जानकारी के अनुसार, कुरखेड़ा उपविभाग के तहत आने वाले पुराड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के जामटोला-बंजारी रिठ जंगल परिसर में विशेष अभियान दल के जवान नक्सल खोज मुहिम पर तैनात थे। इस दौरान उन्हें जंगल में संदेहास्पद स्थिति में कुछ उपकरण दिखायी दिए। जवानों ने तत्काल इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने बम शोधक व नाशक टीम के जवानों को घटनास्थल की ओर रवाना कर अधिक जांच शुरू कर दी।  इस समय जंगल परिसर से नक्सलियों द्वारा डंप किया गया विस्फोटक बरामद किया गया। बता दें कि, आमतौर पर मार्च से मई माह की कालावधि में नक्सलियों द्वारा टीसीओसी अभियान चलाया जाता है। वर्तमान में टीसीओसी का सप्ताह जिले में शुरू होकर इस कालावधि में पुलिस जवानों को क्षति पहुंचाने का नक्सली प्रयास करते हैं। इसी कालावधि में जवानों ने नक्सलियों की करतूत को नाकाम करते हुए एक बार फिर नक्सली योजना काे विफल कर दिया है। घटना में मिली सफलता के बाद जिला पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने सभी जवानों का हौसला आफजाई किया है। साथ ही संबंधित जंगल क्षेत्र में नक्सल खोज मुहिम को और अधिक तीव्र करने के निर्देश भी िदए हंै। 
 

Tags:    

Similar News