लिप केयर टिप्स: ठंड में रूखे-सूखे होने के बाद फट जाते हैं होंठ, तो ठंड में ऐसे रखें अपने होंठों का ख्याल, नहीं होंगे खराब

  • ठंड में रखें अपने होंठों का खास ख्याल
  • ठंड में ना हों अपने होंठों के लिए परेशान
  • इन टिप्स को करें फॉलो

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-26 11:44 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ठंड का मौसम आ गया है। ऐसे में हमारी स्किन तो ड्राई होती ही है, साथ ही सबसे ज्यादा हमारे होंठ ड्राई होते हैं। जिसका ध्यान रखना भी हमारी ही जिम्मेदारी है। हालांकि, पूरे शरीर और फेस का ध्यान सब रखते हैं, लेकिन होंठों पर सब लोग ध्यान नहीं देते हैं। ठंड में होंठ फट जाते हैं जिससे कभी-कभी खून भी निकलने लगता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लाए हैं जिससे आपके होंठ फटेंगे भी नहीं और दिनभर मॉइसचर्ड रहेंगे।

स्क्रब करें

होंठों पर स्क्रब करें ताकि आपकी डेड स्किन निकल जाए। क्योंकि चेहरे से ज्यादा सेंसिटिव स्किन होंठों की होती है। इसलिए इसको स्क्रब और एक्सफोलिएट करना जरूरी है। जिससे आपके होंठ फटे नहीं और स्वस्थ बने रहें।

मॉइस्चराइज करें

अपने होंठों को स्क्रब भी करें साथ ही नियमित समय पर लगातार मॉइस्चराइज करें, जिससे आपके होंठ हेल्दी बने रहें। ऐसा करने से आपके होंठ भी नहीं फटेंगे। साथ ही हेल्दी भी रहेंगे।

लिप मास्क लगाएं

आप अपने होंठों पर लिप मास्क भी लगा सकते हैं। इससे आपके लिप्स को प्रॉपर हाइड्रेशन मिलेगा, जिससे आपके लिप्स सुपर हेल्दी रहेंगे। साथ ही हाइड्रेट रहने से फटेंगे भी नहीं।

पानी जरूर पिएं

ठंड में कई लोग पानी पीना कम कर देते हैं। जो कि होंठ फटने का एक और कारण होता है। इसलिए होंठ ना फटे और आप हेल्दी रहें, इसलिए पानी ज्यादा से ज्यादा पीना चाहिए। ताकि आपकी स्किन के साथ-साथ आपके होंठ भी हाइड्रेट रहें। 

Tags:    

Similar News