यहां जाने कैसे आपके नाखून बता सकते हैं आपकी पर्सनालिटी का राज

हेल्थ टिप्स यहां जाने कैसे आपके नाखून बता सकते हैं आपकी पर्सनालिटी का राज

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-18 10:29 GMT
यहां जाने कैसे आपके नाखून बता सकते हैं आपकी पर्सनालिटी का राज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हमारा शरीर हमारी पर्सनैलिटी के बारे में बहुत कुछ कहता हैं।शरीर के अंगों को देखकर किसी भी इंसान के बारे में पता लगाया जा सकता है कि, वह किस तर का है। इसी कड़ी  में आप किसी व्यक्ति के नाखून को देख कर उसके स्वास्थ्य के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं।

नॉर्मल स्वस्थ नाखूनों का रंग फ्लैश की तरह होता है और सिरे सफेद रंग के होते है।नाखून के बदलते रंग और आकार आपकी सेहत के बारे में कई संकेत देते हैं।ऐसे में जानते हैं कैसे नाखूनों को देखकर आप किसी की सेहत के बारे में पता लगा सकते है।

अगर आपके नाखूनों के नीचे लाइन्स बनती हैं, तो यह मेलेनोमा का संकेत हो सकता है- जो एक तरह का कैंसर है।यह त्वचा का कैंसर है लेकिन नाखूनों में भी हो सकता है।

पीले नाखून इंफेक्शन की तरफ इशारा करता है।इस तरह के नाखून थायराइड या डायबिटीज की तरफ इशारा करते  हैं।

फीके रंग के नाखून उम्र बढ़ने का सामान्य इशारा है।हालांकि, कुछ मामलों में, फीके नाखून किसी ना किसी बीमारी का भी संकेत देता है।

नाखूनों का बार-बार टूटना व्यक्ति के अंदर कैल्शियम की कमी को दर्शाता है। नाखूनों की यह स्थिति बताती है कि आपके शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी हो रही है।

Tags:    

Similar News