नवरात्रि के दिनों में व्रत में खाएं एनर्जी से भरपूर इन चीजों को

नवरात्रि के दिनों में व्रत में खाएं एनर्जी से भरपूर इन चीजों को

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-28 10:37 GMT
नवरात्रि के दिनों में व्रत में खाएं एनर्जी से भरपूर इन चीजों को

डिजिटल डेस्क। अक्टूबर का महीना शारदीय नवरात्रि को समर्पित है। इसमें या तो लोग पूरे नौ दिन व्रत रखते हैं या पहले और आखिरी दिन। साबुत अनाज, कार्बोहाइड्रेट्स, चावल, दाल, सब्जी को त्यागते हुए इसमें फल, साबूदाना, नट्स, खजूर। इन्हीं सब चीजों का सेवन करते हैं। कई लोगों का मानना है कि एक दिन अगर कार्बोहाइड्रेट्स और प्रोटीन न लें तो कहीं न कहीं पोषण की कमी रहती है। यहां नौ दिन लगातार जो लोग व्रत रख रहे हैं और अनाज नहीं ले रहे हैं, वो पोषण पूरा कैसे लें। एनर्जी कैसे बनाए रखें, जिससे उन्हें कमजोरी भी न आए और पोषक तत्वों की शरीर में कमी भी न रहे। कई लोग नौ दिन के व्रत में केवल एक बार खाना खाते हैं। बाकी पूरा दिन फल, दही, साबूदाना, नट्स और नारियल पानी पर रहते हैं।

 

  

 

 

Tags:    

Similar News