त्वचा पर हल्दी लगाने के समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, त्वचा को हो सकते हैं ये नुकसान

लाइफस्टाइल त्वचा पर हल्दी लगाने के समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, त्वचा को हो सकते हैं ये नुकसान

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-25 05:54 GMT
त्वचा पर हल्दी लगाने के समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, त्वचा को हो सकते हैं ये नुकसान

डिजिटल डेस्क, भोपाल।  हल्दी को गुणों का भंडार माना जाता है। हल्दी में बहुत सारे आयुर्वेदिक गुण भी होते हैं। काफी सारी महिलाएं त्वचा के निखार के लिए हल्दी का इस्तेमाल करती हैं। पर क्या आप जानते हैं,कि हल्दी को त्वचा पर लगाते समय कुछ गलतियां आपको भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। तो आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में। 

साबुन या फेस वॉश से न धोएं बॉडी
आप अपनी त्वचा पर हल्दी का इस्तेमाल करने के बाद हल्दी को धोने के लिए साबुन या फेस वॉश का उपयोग करते हैं। जिससे कि हल्दी अच्छी तरह से मिट जाए और फेस साफ हो जाए। अगर आप भी ऐसी गलती करते हैं तो उसे आज ही उसे बंद कर दें। साबुन या फेस वॉश से धोने पर हल्दी का असर खत्म हो जाता है। इसकी वजह से हल्दी लगाने का कोई फायदा नहीं मिलता। 

 मिश्रण का असर जरूर देख लें

आप अगर आपनी स्किन पर हल्दी में कुछ चीज भी मिला कर लगाते हैं, तो यह देखना बहुत ही जरुरी हो जाता कि उसका असर आप की स्किन पर किस प्रकार से पड़ने वाला है। अगर आपको उस मिश्रण से कहीं एलर्जी महसूस होती है तो तुरंत पानी से उसे धो लें। क्योंकि अगर आप देर करते हैं,तो शरीर के उस हिस्से में खुजली और निशान पड़ सकते हैं। 

लंबे वक्त तक हल्दी लगाने से बचें

बहुत सारी महिलाएं बॉडी या चहरे पर निखार लाने के लिए  हल्दी लगाना पसंद करती हैं  पर क्या आप को पता है कि हल्दी को कभी भी लंबे वक्त के लिए नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि यह हल्दी लगाने का एक गलत तरीका होता है। हल्दी की तासीर गर्म होती है। ऐसे में लंबे वक्त तक त्वचा पर हल्दी लगाने से वहां पर दाग बन सकता है। इसलिए आप कुछ समय बाद हल्दी को साफ पानी से धो दें।  ऐसा करने से आपको ज्यादा फायदा होगा।  

गर्मियों में कम से कम इस्तेमाल करें
गर्मियों में हल्दी को शरीर पर कम से कम लगाना चाहिए। अगर लगाना भी हो तो उसमें दही या थोड़ा बेसन मिला लें। ऐसा करने से उसकी गर्म तासीर में ठंडापन आ जाता है।  जो कि गर्मियों के लिए सही रहता है।  इसके बाद आप उस मिश्रण को लगाने से आप की त्वचा खिली-खिली  रहेगी। 
 

Tags:    

Similar News