स्वतंत्रता दिवस 2024: इस स्वतंत्रता दिवस को अपने ऑफिस कलीग्स के साथ बनाएं यादगार, यहां हैं कुछ अमेजिंग सेलिब्रेशन आइडियाज
- ऑफिस कलीग्स के साथ करें स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट
- देखें देशभक्ति से जुड़ी फिल्में
- आयोजित करें क्विज
डिजिटल डेस्क, भोपाल। अगस्त का महीना आते ही स्वतंत्रता दिवस की धूम दिखने लग जाती है। इस साल हम देश का 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे। इस दिन हर कोई जश्र्न मनाता हैं। स्वतंत्रता दिवस के दिन ना तो स्कूल-कॉलेजों में बच्चों की पढ़ाई होती है और ना ही ऑफिस में काम होता है। 15 अगस्त को यादगार बनाने के लिए स्कूल-कॉलेजों में देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। शहीद जावनों को याद करके झंडा फहराया जाता है। इस दिन को सभी लोग त्योहार की तरह मनाते हैं। जैसे कुछ लोग परिवार और दोस्तों के साथ घूमने जाते हैं तो कुछ लोग पॉर्टी करते हैं। लेकिन अगर आप ऑफिस में अपने साथियों के साथ आजादी का जश्र्न मनाना चाहते हैं तो उनके साथ फन एक्टिविटी करना एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इससे आपका दिन खास तो बनेगा ही लेकिन साथ ही आपको स्कूल के दिन भी याद आ जाएंगे। तो ये हैं कुछ स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेशन आइडियाज।
झंडा फहराएं
ऑफिस के परिसर में ध्वजारोहण का आयोजन कर सकते हैं। आप चाहें तो झंडा सजाने की प्रतियोगिता भी रख सकते हैं। इसके लिए आप सभी को क्राफ्ट मटेरियल से तिरंगा डेकोरेट करने के लिए कहें। सभी डेकोरेट किए गए झंडो को आप ऑफिस के नोटिस बोर्ड पर लगाएं।
देशभक्ति थीम के ड्रेस कोड
ऑफिस के सभी लोगों को कहें कि वो देशभक्ति थीम के ड्रेस में आएं। जिसमें वो चाहे तो देश के अलग-अलग क्षेत्रों या संस्कृति से जुड़ी ड्रेस पहन सकते हैं। ऐसा करने से साभी के दिलों में देशभक्ति जाग जाएगी। साथ ही, संस्कृति से जुड़ने का मौका भी मिलेगा।
सिंगिंग कंपटीशन
आप स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए ऑफिस में देशभक्ति से जुड़े गानों की प्रतियोगिता आयोजित कर सकते हैं। ऑफिस के लोगों की टीम बनाएं और टीमों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन करें। प्रतियोगिता के 3 से 4 राउंड रखें। सभी राउंड खत्म होने पर सबसे ज्यादा स्कोर वाली टीम को देशभक्ति से जुड़े गिफ्ट भी दे सकते हैं। इसी के साथ आप सभी लोगों को शहीद जवानों या स्वतंत्रता सेनानियों पर कविता सुनाने को भी कह सकते हैं।
स्वतंत्रता दिवस क्विज
अपने देश के इतिहास, संस्कृति और स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानने के लिए आप क्विज का आयोजन कर सकते है। जिसके लिए आप लोगों की टीम बना दें और कुछ सवाल तैयार करें। खेल के अंत में जीतने वाली टीम को गिफ्ट दें।
देशभक्ति से जुड़ी फिल्म देखें
आप स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए अपने ऑफिस के साथियों के साथ देशभक्ति से जुड़ी फिल्में या डॉक्यूमेंट्री देख सकते हैं। इससे आपका मनोरंजन भी होगा और देशभक्ति भी जाग जाएगी। इसी के साथ ही ये भारत देश, शहीद जवानों और स्वतंत्रता सेनानियों को जानने का बेहतरीन तरीका भी है।