मदर्स डे स्पेशल: इस मदर्स डे अपनी मां को कराना चाहते हैं स्पेशल फील तो, यहां रहें कुछ बेहतरीन आईडियाज
- इस मदर्स डे अपनी मां को कराना चाहते हैं स्पेशल फील
- यहां रहें कुछ बेहतरीन आईडियाज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सभी के जीवन में मां की भूमिका अहम होती है। जब दुनिया के सभी रिश्ते नाते बुरे वक्त में आपका साथ छोड़ कर चले जाते है। तब केवल मां ही निस्वार्थ भाव से आपका हाथ थामें रखती है। मदर्स डे एक ऐसा दिन है जो मां को समर्पित है, यह दिन हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस दिन को लोग अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन अगर आपने अभी तक मदर्स डे के लिए कुछ प्लान नहीं किया है तो, हम आपको बताने वाले है कुछ आसान तरीके जिनकी मदद से आप घर पर ही अपनी मां को स्पेशल फील करा सकते हैं।
ऐसे हुई मदर्स डे की शुरुआत
मदर्स डे का विचार अमेरिका में शुरू हुआ जब एना जार्विस नामक एक महिला ने मई 1908 को अपनी मां के लिए छोटी सी स्मारक सेवा आयोजित की थी। इसके बाद, अमेरिका में काफी स्थानों पर मनाया जाने लगा और 1914 में, अमेरिका के राष्ट्रपति ने इसे राष्ट्रीय अवकाश बना दिया और मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के नाम से मनाया जाने लगा। एना जार्विस चाहती थीं कि यह दिन इस बात का जश्न मनाया जाए कि माताओं ने अपने बच्चों के लिए कितना बलिदान दिया है।
कैसे करवाएं अपनी मां को स्पेशल फील?
कहीं बाहर लेकर जाएं
मदर्स डे के मौके पर आप अपनी मां को सरप्राइज दे सकते हैं, जिससे वह बिलकुल खुश हो जाएं। जैसे आप उनको कहीं बाहर पिकनिक पर या संगीत कार्यक्रम दिखाने ले जा सकते हैं। उन्हें किसी मंदिर ले जाकर दर्शन करा सकते हैं। इसके अलावा, कोई तीर्थ यात्रा का भी प्लान बना सकते हैं जिससे उनका बाहर घूमना भी हो जाए और दर्शन भी हो जाएं।
लंच या डिनर पर कहीं बाहर लेकर जाएं
हर रोज घर पर खुद खाना बनाकर अपने हाथ का खाना खा-खा कर कोई भी ऊब जाएगा तो क्यों ना ऐसे में उन्हें कहीं बाहर डिनर या लंच पर लेकर जाएं। यकीन मानिए ऐसा करने से आपकी मां को बहुत खुशी होगी और स्पेशल भी फील करेंगी।
अपनी मां के साथ बिताएं कुछ खास पल
आज कल की भागा दौड़ी में हम लोग अपनी मां से ही खुलकर और आराम से बात नहीं कर पाते हैं तो अगर आप इस मदर्स डे पर अपनी मां के साथ बैठकर घंटों बातें करके स्पेशल फील करा सकते हैं। अपने बचपन की बातें करें या फिर उनके जीवन से जुड़ी बातें करें जिससे आप दोनों को ही अच्छा लगे और साथ में अच्छे पल बिताएं।
घर के कामों में हाथ बटाएं
दिन भर घर के कामों में व्यस्त रहती हैं और दिन भर काम करते-करते काफी थक जाती हैं तो आप उनके साथ काम करने में हाथ बटाकर उनको आराम दे सकती हैं जिससे उनका काम आसान हो जाए और उन्हें सुकून के कुछ पल बिताने को मिलें। हम लोगों को रोज ही अपनी मांओं को खुश रखने की कोशिश करनी चाहिए आखिर वो हमारा अपने से ज्यादा ध्यान रखती हैं। रोज ना सही पर उनको समय-समय पर उन्हें स्पेशल फील कराते रहना चाहिए।
यह भी पढ़े -शिल्पा ने डिजाइनर आशा के कलेक्शन 'एताशा' को रैंप पर उतारा, कहा- साड़ी पहनना बेहद पसंद
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष, वास्तुशास्त्री, डॉक्टर, अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।