नवरात्र स्पेशल: इस नवरात्र होना है बंगाली लुक में तैयार, तो इन एक्ट्रेसेस से ले इंस्पिरेशन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-06 11:44 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उदयातिथी के आधार पर इस बार शारदीय नवरात्र का त्योहार 15 अक्टूबर से मनाया जाएगा। नौ दिन तक चलने वाले इस पर्व में लोग माता रानी की विधीवत् पूजा-आराधना करते हैं। भारत के कौने कौने में इस पर्व को अलग अलग तरह से मानाया जाता हैं, खासतौर पर पश्चिम बगांल में। इस दौरान बंगाल में महिलाएं बंगाली साड़ी में सज धज कर मां दुर्गा की पूजा करती हैं। इस अवसर पर बगांल में लाल और सफेद साड़ी पहनने को विशेष महत्व दिया जाता है। ज्यादातर महिलाएं दुर्गा पूजा के समय इस तरह की साड़ियां पहनती हैं। इस नवरात्री अगर आप भी बंगाली लुक में तैयार होने का सोच रही हैं तो इन एक्ट्रेसेस के लुक आईडियाज ले सकती हैं।

करीना कपूर

अगर आप नवरात्र के समय साड़ी पहन रही है तो आप बेबो की इस बंगाली साड़ी को पहन सकती है। इस तरह की साड़ी बंगाल में काफी प्रसिद्ध मानी जाती है। इस साड़ी में आप बंगाली औरतों जैसी ही खूबसूरत लगेंगी।


मौनी रॉय

एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने बंगाली कल्चर को फॉलो करते हुए हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं । अगर आप मौनी की बंगाली साड़ी लुक को अपनाना चाह रहे है तो आप एक्ट्रेस की शादी के दौरान पहनी गई साड़ी को कैरी कर सकती है। इस साड़ी के साथ ज्वेलरी मेंडेटरी नही है अगर आप पहनना चाह रही तो आप लाइट ज्वेलरी को कैरी कर सकती है।


काजोल

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल के इस बंगाली लुक को कैरी कर सकती है। इस लुक में एक्ट्रेस परफेक्ट बंगाली ट्रेडिशन को फॉलो करती हुई नजर आ रही है।




सुष्मिता सेन

इस नवरात्री अगर आप पहनना चाहती है बगांली साड़ी और दिखना चाहती है ग्लैमरस तो सुष्मिता सेन के इस लुक को कैरी करें। इसके साथ गोल्डेन कलर की हल्की ज्वेलरी को पहन सकती है।




एरिका

अगर आप लाल साड़ी पहनने का मन है तो एरिका की तरह लाल साड़ी को पहन सकती है। एक्ट्रेस ने लाल बंगाली साड़ी के बॉर्डर पर सुनहरे और हरे रंग की साड़ी को पहना है।


हिना खान

बंगाली साड़ी में स्टाइलिश लुक में होना है तैयारतो हिना खान के इस लुक को कैरी करें। हिना खान अपनी लाल और सुनहरी बंगाली डिजाइनर साड़ी में बेहद सुंदर नजर आ रही है। 


डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Tags:    

Similar News