नवरात्र स्पेशल: गरबा नाइट में होना हैं फुल गुजराती स्टाइल में तैयार तो, कैरी कर सकती है इस तरह की ड्रेसेस

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-04 12:56 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के कौने कौने में शारदीय नवरात्र मनाया जाता है। इस दौरान लोग नौ दिनों तक उपवास रहकर देवी मां की खूब खातिरदारी करते हैं। इस समय दुर्गा माता के नौ स्वरुपों की पूजा के साथ–साथ गरबा भी किया जाता है। बता दें कि गरबा एक डांस स्टाइल है जो गुजरात राज्य का लोक नृत्य है। यह डांस गुजरात के आलावा राजस्थान और मालवा प्रदेशों में प्रसिद्ध हैं। इन स्थानों समेत कई जगह नवरात्री के समय में गरबा का आयोजन किया जाता है। देश के कई हिस्सों में गरबा के साथ डांडिया भी खेली जाती है। ऐसा माना जाता है कि गरबा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती है। गरबा के दौरान महिलाएं और पुरुष एक साथ थिरकते दिखाई देते हैं। इस समय महिलाएं गुजराती स्टाइल में तैयार होती हैं। अगर आप भी इस नवरात्री गुजराती लुक में रेडी होना चाहती हैं तो आप इस तरह के लुक्स को कैरी कर सकती हैं।

चनिया-चोला या लंहगा

इस शारदीय नवरात्र आपको तैयार होना है फुल गुजराती स्टाइल में तो आप इस तरह के गुजराती/राजस्थानी लंहगा सेट ले सकते है। ये चनिया-चोला आपको मल्टीकलर और मिरर वर्क के साथ मिल जाएंगे। इस तरह के ड्रेस में आप गरबा नाइट में बेहद खूबसूरत लग सकती हैं।




शार्ट कुर्ती और धोती पैंट

अगर आप लहंगा नहीं पहनना चाहती हैं तो आप शार्ट कुर्ती और धोती सलवार को पहन सकती है आपकी कुर्ती में गुजराती टच जरुर शामिल होना चाहिए जैसे कि कुर्ती में मिरर वर्क के साथ मल्टीकलर। चाहे तो आप इसके साथ श्रग को पहन सकते हैं।




ऑक्सीडाइज ज्वेलरी

अगर आप गुजराती और राजस्थानी स्टाइल का लंहगा सेट कैरी कर रहे हैं तो आपके लिए ऑक्सीडाइज ज्वेलरी बेहतर ऑप्शन रहेगी। इस तरह की ज्वेलरी आपके लुक पर चार चांद लगा सकती है।




जूती

इस लुक को कम्पलीट करने के लिए आप मिरर वर्क वाली जूती अपने पैरों में पहन सकती है। अगर आपकों इस तरह की जूती न मिलें तो आप मल्टीकलर में कढ़ी हुई जूती को भी कैरी कर सकती हैं। 




डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Tags:    

Similar News