समर टिप्स: इन गलतियों की वजह से गर्मियों में झड़ते हैं बाल, जान लिजिए कहीं आप भी तो नहीं कर रही ये गलतियां

  • इन गलतियों की वजह से गर्मियों में झड़ते हैं बाल
  • जान लिजिए कहीं आप भी तो नहीं कर रही ये गलतियां

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-02 11:25 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर कोई चाहता है कि उसके बाल सुंदर,काले, लंबे और मजबूत हो। लेकिन ये इच्छाएं कभी पूरी नहीं हो पाती हैं। अगर बाल लंबे हैं तो मजबूत नहीं होते, घने है तो लंबे नहीं होते, और अगर सब सही है तो काले नहीं होते। लेकिन बालों से जुड़ी इन सभी समस्याओं में सबसे गंभीर समस्या है बाल झड़ने की। आजकल हेयर फॉल की समस्या आम बात हो गई हैं। हर दूसरा इंसान इस से परेशान है। वैसे बाल झड़ने की समस्या ज्यादातर सर्दी या बरसात के मौसम में होती है, लेकिन अगर गर्मी के इस मौसम में भी आपके बाल झड़ रहे हैं तो मतलब साफ है कि इसके पीछे की वजह आपकी ही लापरवाही और ये गलती है।

यह भी पढ़े -इन फलों को खाने के बाद भूलकर भी न पीएं पानी, हेल्थ को हो सकते हैं ये नुकसान

बालों की सफाई न करना

गर्मी के मौसम में समय-समय पर बाल धोना काफी जरूरी होता है। अगर आप अपने बालों की सफाई सही से नहीं करेंगे तो बाल काफी ज्यादा मात्रा में झड़ने लगते हैं। गंदगी रहने की वजह से बाल काफी कमजोर हो जाते हैं, जो हेयर फॉल के साथ कई अन्य परेशानियों को जन्म देते हैं।

टाइट चोटी बनाना

बहुत सी महिलाएं गर्मी से बचने के लिए बालों की टाइट चोटी बना लेती हैं। ऐसे में भले ही उन्हें आराम मिलता है, लेकिन टाइट चोटी से बालों में काफी पसीना आता है, जिससे बाल कमजोर होते हैं। ऐसे में अपने बालों में टाइट चोटी न बनाएं। उसकी जगह या तो बाल खुले रखें या फिर बालों में हल्की ढीली चोटी बनाएं।

यह भी पढ़े -डेली सोप की शूटिंग की वजह से हेल्थ पर पड़ रहा असर सीरत कपूर

रूसी की समस्या

बहुत से लोग गर्मी के मौसम में भी डैंड्रफ यानी कि रूसी की समस्या से परेशान रहते हैं। ये सिर्फ बालों में पसीना आने की वजह से होती है। ऐसे में जब रूसी बालों में हो जाती है तो बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं।

धूप में बालों को खुला रखना

घर से बाहर निकलते वक्त हमेशा बालों में कुछ बांधे जरूर। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो बाल धूप के संपर्क में आएंगे, जिससे बाल झड़ने की समस्या उत्पन्न होती है। ऐसे में जब भी घर से बाहर निकलें तो बालों को ढक लें।

यह भी पढ़े -इस शख्स ने अपनी उम्र को किया 5 साल कम, अमर होने के लिए खाता है ये चीजें, डाइट जानकर रह जाएंगे दंग

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Tags:    

Similar News