इन 6 देशों की होगी ब्रिक्स में एंट्री, पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा - सभी से भारत के गहरे रिश्ते
- ब्रिक्स में हुआ विस्तार
- 6 नए सदस्य देश जुड़े
- अब कुल संख्या 11 होगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका की राजधानी जोहांसबर्ग में 15वीं ब्रिक्स समिट के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हाथ मिलाते दिखे। प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से ठीक पहले दोनों के बीच थोड़ी देर के लिए बातचीत भी हुई। इससे पहले दोनों के बीच पिछले साल नवंबर में जी 20 समिट के दौरान इंडोनेशिया में मुलाकात हुई थी।
वहीं दूसरी तरफ ब्रिक्स में 6 ने देशों को एंट्री मिल गई है। ये देश हैं - ईरान, अर्जेंटीना, इथियोपिया, इजिप्ट, ईरान, यूएई और सऊदी अरब। साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा ने इन नए सदस्य देशों के नाम का ऐलान किया। ये सभी 1 जनवरी 2024 से ब्रिक्स के स्थाई सदस्य बन जाएंगे। वर्तमान ब्रिक्स में 5 देश शामिल हैं 6 और देशों के जुड़ने के बाद इस संगठन के सदस्य देशों की संख्या 11 हो जाएगी। गौरतलब है कि इस बार के ब्रिक्स समिट का प्रमुख एजेंडा संगठन का विस्तार है।
इसके अलावा समिट के डिक्लेरेशन में ब्राजील और साउथ अफ्रीका के साथ भारत की यूएनएससी में स्थाई सदस्यता के लिए मांग की गई।
पीएम मोदी ने किया नए सदस्यों का स्वागत
ब्रिक्स के नए सदस्य देशों को पीएम मोदी ने बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा, भारत की तरफ से हमेशा इस बात का समर्थन किया गया है कि ब्रिक्स में विस्तार हो। पीएम ने कहा कि संगठन में शामिल होने वाले इन सभी देशों से भारत के गहरे व ऐतिहासिक रिश्ते रहे हैं। उन्होने कहा कि मुझे खुशी है कि 3-4 दिनों के विचार विमर्श के बाद कई पॉजीटिव रिजल्ट निकलकर सामने आए।
बता दें कि ब्रिक्स में शामिल होने के लिए 40 से ज्यादा देशों ने इच्छा जताई है। इनमें शामिल 23 देशों ने तो इसके लिए आवेदन तक किया है, जिनमें सऊदी अरब, यूएई और अर्जेंटीना शामिल हैं।
क्या है ब्रिक्स?
ब्रिक्स 5 देशों- ब्रीजील, रुस, भारत, चाइना और साउथ अफ्रीका का एक संगठन है। ये सभी 5 देश दुनिया की सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था हैं जिनकी हिस्सेदारी दुनिया की जीडीपी में 31.5 फीसदी है। इन देशों में दुनिया की 41 फीसदी आबादी रहती है साथ ही वैश्विक आबादी में इनका 16 फीसदी हिस्सा है।