पाकिस्तान में हंगामा: पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थकों पर सुरक्षाबलों ने की फायरिंग, छोड़ी आंसू गैस के गोले, राजमार्गों के साथ मोबाइल सेवाएं बंद

  • स्वतंत्रता की मांग पर किया विरोध प्रदर्शन
  • पूर्व पीएम इमरान खान ने की लोगों की सराहना
  • इस्लामाबाद के साथ लाहौर में भी होगी सेना तैनात

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-05 12:44 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस्लामाबाद में कानून व्यवस्था की गंभीर सिचुएशन देखने मिल रही है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थक ने अपने नेता की जेल से रिहाई और न्यायपालिका की स्वतंत्रता की मांग को लेकर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया है। पुलिस ने टाइट सुरक्षा व्यवस्था के दौरान प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं। साथ ही सभी राजमार्गों को बंद कर दिया है। मोबाइल सेवाएं भी बंद करने के साथ-साथ धारा 144 भी लागू कर दी है। पीटीआई ने दावा किया है कि रेंजर्स कर्मियों ने इस्लामाबाद में स्थित केपी हाउस में जबरदस्ती घुसकर वहां के सीएम अली अमीन गंदापुर को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी भी तब हुई जब वे अपनी पार्टी के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए इस्लामाबाद गए।

इमरान खान ने की तारीफ

पीटीआई के नेता इमरान खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट करते हुए अपने समर्थकों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि, "मुझे अपने सभी लोगों पर नाज है। विश्वास बनाए रखने के लिए आपका धन्यवाद। आपने कल जो बाहर आकर साहस दिखाया और अविश्वसनीय बाधाओं को पार करते हुए डी चौक की ओर आगे बढ़ते रहे। मैं उसका आह्वान करता हूं।"

इमरान खान ने आगे कहा कि, "आपने फासीवादी सरकार की ना खत्म होने वाली गोलाबारी के बीच संघर्ष किया, आपने कंटेनरों, खोदे गए राजमार्ग और वहां रखी लोहे की कीलों को पार करते हुए आगे बढ़ना जारी रखा, महिलाओं और बुजुर्गों के साथ-साथ युवाओं ने भी अपनी शानदार शक्ति और धैर्य का परिचय दिया है।"

उन्होंने आगे कहा है कि, "मैं पंजाब के लोगों से लाहौर में मीनार-ए-पाकिस्तान की तरफ जाने के लिए कह रहा हूं। अगर वो वहां नहीं पहुंच पा रहे हैं तो उन्हें अपने शहरों में विरोध प्रदर्शन करना चाहिए। ये हकीकी आजादी की लड़ाई है। ताकि हम अपने देश में संविधान और कानून के शासन के अंदर स्वतंत्र नागरिक के तौर पर रह सकें। जैसा कि हमारे संस्थापक कायदे-ए-आजम मोहम्मद अली जिन्ना ने किया था।"

कहां-कहां तैनात होगी सेना?

पीटीआई की तरफ से विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई गई है। जिसमें इस्लामाबाद के बाद लाहौर में सेना तैनात होगी। पीटीआई के समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प के बीच शनिवार को इस्लामाबाद में स्थिति चिंताजनक बनी रही। वहीं पार्टी ने नाकेबंदी और कड़ी सुरक्षा के दौरान लाहौर में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखने का फैसला किया। इस्लामाबाद और रावलपिंडी के पास में जनजीवन लगातार दूसरे दिन भी कुछ ठीक नहीं रहा। 

Tags:    

Similar News