रूसी सेना ने एक बार फिर अमेरिकी ड्रोन को बनाया निशाना

  • सीरिया में यूएसए ड्रोन पर हमला
  • अमेरिका ने रूस पर लगाया आरोप
  • चार महीने के भीतर दूसरी घटना

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-26 03:54 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  रूस -यूक्रेन जंग को लेकर अमेरिका और रूस के बीच तनाव जारी है। इसी बीच रूस के एक लड़ाकू जेट ने सीरिया के ऊपर अमेरिकी ड्रोन को निशाना बनाया, अमेरिकी सेना ने मंगलवार को हमले की जानकारी देते हुए एक बार फिर रूस पर आसमान में गैर-पेशेवर व्यवहार का आरोप लगाया। हमले में अमेरिकी ड्रोन के प्रोपेलर को नुकसान पहुंचाया गया।

आपको बता दें रूस -यूक्रेन  युद्ध को लेकर अमेरिका ने रूस पर कई प्रतिबंध लगाकर रखे है। इसके चलते दोनों देशों के बीच तनातनी बनी हुई है। ये पहली बार नहीं है जब रूसी के लड़ाकू विमान ने अमेरिकी ड्रोन पर हमला किया है, इससे पहले भी रूस ने अमेरिकी विमान पर हमले किए है, चार महीने के भीतर ये दूसरी घटना है।

आपको बता दें ये घटना रविवार सुबह की है, अमेरिकी वायु सेना के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एलेक्स ग्रिनकेविच ने इसकी जानकारी देते हुए  बताया कि रविवार सुबह  एक रूसी लड़ाकू विमान ने गलत इरादे से अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन के नजदीक उड़ान भरी, जिससे अमेरिकी ड्रोन को परेशानी का सामना करना पड़ा।   ग्रिनकेविच ने आगे बताया कि रूसी फ्लेयर्स में से एक ने अमेरिका के एमक्यू-9 पर हमला किया, जिससे इसके प्रोपेलर को क्षति हुई। एमक्यू-9 के क्रू ने साहस दिखाते हुए उड़ान को जारी रखी और अपने घरेलू बेस पर सुरक्षित वापस ले आया। अमेरिकी वायु सेना के प्रमुख ने रूस से लापरवाही, अकारण और गैर-पेशेवर व्यवहार पर रोक लगाने की अपील की। ये कोई पहला मौका नहीं जब रूस लड़ाकू विमानों ने अमेरिकी विमानों पर हमले किए है, इससे पहले भी मार्च  माह में काला सागर के ऊपर दोनों देशों के विमानों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है। इसमें एक रूसी Su-27 फाइटर जेट ने अमेरिकी ड्रोन पर हमला किया था, जिससे उसके प्रोपेलर को नुकसान पहुंचा था और वह पानी में गिर गया था।

Tags:    

Similar News