दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 27 करोड़ से ज्यादा, मरने वालों का आंकड़ा 53 लाख के पार

वर्ल्ड कोरोना दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 27 करोड़ से ज्यादा, मरने वालों का आंकड़ा 53 लाख के पार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-13 04:30 GMT
दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 27 करोड़ से ज्यादा, मरने वालों का आंकड़ा 53 लाख के पार
हाईलाइट
  • 8 अरब 43 करोड़ से ज्यादा लोग हुए वैक्सीनेट

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। वैश्विक कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 27 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 53 लाख लोगों की मौत हुई हैं जबकि 8.43 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: बढ़कर 270,124,782 , 5,305,654 और 8,436,937,751 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों क्रमश: 49,919,637 और 797,345 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना संक्रमितों के 34,690,510 मामले हैं जबकि 475,434 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 22,177,059 मामले हैं जबकि 616,457 लोगों की मौत हुई हैं।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश यूके (10,881,189), रूस (9,842,021), तुर्की (9,042,149), फ्रांस (8,362,843), जर्मनी (6,530,912), ईरान (6,154,813), अर्जेटीना (5,358,455), स्पेन (5,290,190), इटली (5,225,517) और कोलंबिया (5,093,534) हैं।

जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा लोगों की मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें मेक्सिको (296,620), रूस (283,815), पेरू (201,650), यूके (146,896), इंडोनेशिया (143,936), इटली (134,831), ईरान (130,722), कोलंबिया (129,107), फ्रांस (121,416), अर्जेटीना (116,771) और जर्मनी (105,701) शामिल हैं।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News