विश्व बैंक कोविड की लड़ाई में करेगा श्रीलंका की मदद, 10 करोड़ डॉलर देने पर हुआ सहमत

कोरोना महामारी विश्व बैंक कोविड की लड़ाई में करेगा श्रीलंका की मदद, 10 करोड़ डॉलर देने पर हुआ सहमत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-23 13:00 GMT
विश्व बैंक कोविड की लड़ाई में करेगा श्रीलंका की मदद, 10 करोड़ डॉलर देने पर हुआ सहमत
हाईलाइट
  • विश्व बैंक देगा कोविड की लड़ाई में श्रीलंका का साथ

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। विश्व बैंक कोविड-19 के प्रसार को रोकने के श्रीलंका के प्रयासों का समर्थन करने के लिए 10 करोड़ डॉलर का ऋण देने पर सहमत हो गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, द्वीप राष्ट्र की सरकार ने कहा कि फाइजर टीकों की 1.4 करोड़ खुराक की खरीद के साथ-साथ टीकाकरण कार्यक्रम से संबंधित अन्य लागतों के वित्तपोषण के लिए धन दिया जाएगा।

सरकारी सूचना विभाग ने एक बयान में कहा कि श्रीलंका के मंत्रिपरिषद ने स्वास्थ्य मंत्री केहेलिया रामबुक्वेला द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। देश में बड़े पैमाने पर टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें अब तक 51 प्रतिशत से अधिक आबादी का टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश भर में प्रशासित किया जाने वाला प्रमुख टीका सिनोफार्म वैक्सीन था, जिसमें 11,182,365 लोगों ने पहली खुराक प्राप्त की और 9,102,271 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। श्रीलंका में कुल 5,08,672 पुष्ट कोविड मामलों और 12,376 मौतों को दर्ज किये जा चुके हैं।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News