व्लादिमीर पुतिन व बेलारूस के तानाशाह मास्को में करेंगे मुलाकात, यूक्रेन संकट अभी भी टला नहीं!

यूक्रेन संकट व्लादिमीर पुतिन व बेलारूस के तानाशाह मास्को में करेंगे मुलाकात, यूक्रेन संकट अभी भी टला नहीं!

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-16 18:36 GMT
व्लादिमीर पुतिन व बेलारूस के तानाशाह मास्को में करेंगे मुलाकात, यूक्रेन संकट अभी भी टला नहीं!
हाईलाइट
  • यूक्रेन पर रूसी हमले का खतरा मंडरा रहा
  • रूस ने किसी भी आक्रमण की योजना से इनकार किया है

डिजिटल डेस्क, मास्को। यूक्रेन पर रूसी हमले की संभावनाओं के बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और बेलारूस के तानाशाह अलेक्जेंडर लुकाशेंको आगामी शुक्रवार को मास्को में मिलेंगे। इस मुलाकात के अभी से कयास लगना शुरू हो गया है कि रूस यूक्रेन के खिलाफ कोई बड़ा कदम उठा सकता है। हालांकि ये बताया गया है कि दोनों शीर्ष नेताओं के बीच यूरोपीय सुरक्षा और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा होगी। लेकिन यूक्रेन से अपनी सेना को बेलारूस में शिफ्ट करने के बाद रूस के हमले की संभावनाओं से अभी भी इनकार नहीं किया जा सकता।

गौरतलब है कि दोनों नेताओं की मीटिंग ऐसे वक्त पर हो रही है जब यूक्रेन पर रूसी हमले का खतरा मंडरा रहा है व उठापटक का दौर चल रहा है। उधर, रूसी सेना को पुतिन ने बेलारूस की तरफ भेज दिया है तथा यह संदेश देने का प्रयास  किया गया है कि रूस युद्ध के मूड में नहीं है। अब दोनों नेताओं की आगामी शुक्रवार को मीटिंग हो रही है। माना जा रहा है कि यूक्रेन, अमेरिका और ब्रिटेन तीनों रूस पर अभी भी भरोसा करने को तैयार नहीं हैं। वहीं, दूसरी ओर रूस ने किसी भी आक्रमण की योजना से इनकार किया है और इसे पश्चिमी देशों का "पागलपन" करार दिया है। अब आगामी 18 फरवरी को बेलारूस और रूस की बैठक पर दुनियाभर की नजरें होंगी। वैसे रूसी सेना के बेलारूस की तरफ भेजने के बाद यूक्रेन पर संकट के बाद हटते हुए दिख रहे हैं। लेकिन रूस की तरफ से अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। 

Tags:    

Similar News