संयुक्त राष्ट्र महासभा ने कश्मीर मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया: प्रवक्ता
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने कश्मीर मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया: प्रवक्ता
- कश्मीर के हालात से एस्पिनोसा को अवगत कराया था
- संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष मारिया फर्नांडा एस्पिनोसा से मुलाकात की थी
डिजिटल डेस्क, संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष (पीजीए) मारिया फर्नांडा एस्पिनोसा ने पाकिस्तान की स्थाई प्रतिनिधि मलीहा लोधी से मुलाकात की है, लेकिन उन्होंने कश्मीर पर कोई बयान नहीं दिया है। उनकी प्रवक्ता मोनिका ग्रेले ने यह जानकारी दी। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष मारिया फर्नांडा एस्पिनोसा से मुलाकात की थी और कश्मीर के हालात से उन्हें अवगत कराया था। उन्होंने यह अपील भी की थी कि संयुक्त राष्ट्र को अपनी जिम्मेदारियों के अनुकूल काम करना चाहिए।
मंगलवार को एस्पिनोसा के बयान के संबंध में एक पाकिस्तानी संवाददाता के एक सवाल के जवाब में ग्रेले ने कहा, पीजीए ने कश्मीर पर कोई बयान नहीं दिया है। जो शायद आपने देखा है, वही हमने देखा कि उन्होंने पाकिस्तान की स्थाई प्रतिनिधि के साथ बैठक की।
Pakistan"s Permanent Representative to the United Nations Dr. Maleeha Lodhi met with President of UN General Assembly Maria Fernanda Espinosa in New York and briefed her in detail about the grave situation in occupied Kashmir. pic.twitter.com/Kc4m8Z9IBk
— Govt of Pakistan (@pid_gov) August 27, 2019
यह बैठक अगले महीने होने वाली महासभा की उच्च स्तरीय बैठक में कश्मीर मुद्दा उठाने के पाकिस्तान के प्रयास के तहत की गई थी। पाकिस्तान सुरक्षा परिषद में सार्वजनिक बैठक कराने में असमर्थ रहा है जहां पाकिस्तान के प्रतिनिधि के पास अपना पक्ष रखने के लिए सार्वजनिक मंच होता।
Met Maria Fernanda Espinosa , President of UN General Assembly briefed her in detail about the grave situation in occupied Kashmir where the continuing curfew lockdown is exacerbating the suffering of the Kashmiri people.UN should live up to its obligations on IOK pic.twitter.com/dF6IZVJJh5
— Maleeha Lodhi (@LodhiMaleeha) August 27, 2019
जम्मू एवं कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने का चीन द्वारा विरोध करने पर परिषद ने सिर्फ बिना किसी रिकॉर्ड या बयान के क्लोज-डोर बैठक की थी। पीजीए से मुलाकात के बाद, लोधी ने ट्वीट किया कि उन्होंने मारिया को वहां की गंभीर स्थिति के बारे में विस्तार से बता दिया है और उन्हें लगातार कर्फ्यू तथा बढ़ाए गए प्रतिबंध से कश्मीरी लोगों को होने वाली परेशानी के बारे में भी बता दिया है।
Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi says #Pakistan will raise the issue of Indian Occupied Jammu and Kashmir with full vigor at the UN General Assembly session next month. pic.twitter.com/O8rE81vT9I
— Govt of Pakistan (@pid_gov) August 27, 2019
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अगले महीने होने वाली महासभा की उच्चस्तरीय बैठक में कश्मीर मुद्दा उठाने का निश्चय किया है। उन्होंने कहा, मैं इस बारे में दुनिया को बताऊंगा। मैंने इस बारे में प्रमुख राष्ट्र प्रमुखों को इस बारे में बताया है और मैं उनके संपर्क में हूं। मैं यह मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में भी उठाऊंगा। वार्षिक उच्च स्तरीय बैठक से पहले एस्पिनोसा का कार्यकाल पूरा हो जाएगा और उनके स्थान पर नाइजीरिया के तिजानी मोहम्मद-बंदे आ जाएंगे।